जनवितरण दुकानदारों को मिले कोरोना वारियर्स का दर्जा

संवाद सहयोगी मैथन धनबाद फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने उपायुक्त के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:07 PM (IST)
जनवितरण दुकानदारों को मिले कोरोना वारियर्स का दर्जा
जनवितरण दुकानदारों को मिले कोरोना वारियर्स का दर्जा

संवाद सहयोगी, मैथन : धनबाद फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि जिला में 1750 जन वितरण प्रणाली से जुड़े विक्रेताओं को कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग की। पीडीएस दुकानदारों की कोरोना महामारी के कारण मौत होने पर 50 लाख का मुआवजा देने की भी मांग की गई। मांग नहीं माने जाने पर एक मई से जिले के सभी जन वितरण प्रणाली से जुड़े विक्रेता राशन वितरण का काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी।

जनवितरण विक्रेताओं ने तर्क दिया है कि एक हफ्ते में जिले के तीन जनवितरण दुकानदारों की कोरोना महामारी के कारण मृत्यु हो गई है। उन्हें मुआवजा के रूप में कुछ भी नहीं दिया गया है, जबकि वे पूरा खतरा उठा कर आम लोगों को राशन का वितरण कर रहे हैं। राज्य सरकार जन वितरण प्रणाली से जुड़े दुकानदारों को कोरोना वारियर्स मानते हुए 50 लाख का मुआवजा दे, ताकि उनके जीवन यापन की सुरक्षा की गारंटी मिल सके। शुक्रवार को इस बाबत जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने धनबाद उपायुक्त व आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र सौंपा है। जन वितरण प्रणाली से जुड़े दुकानदारों ने एकजुट होकर इसका समर्थन भी किया है। कहा कि इस संकट के समय में हमलोग निर्बाध जनता की सेवा कर रहे हैं। हमलोगों का सुरक्षित रहना भी जरूरी है ताकि आम जनता की सेवा अनवरत रूप से कर सकें। सामाजिक सुरक्षा के नाम पर सरकार की तरफ से हमलोगों के लिए कुछ नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी