मांगें पूरी नहीं हुई तो नार्थ तिसरा परियोजना का होगा चक्का जाम

तिसरा बीसीकेयू के नेतृत्व में 18 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को नार्थ तिसरा परियोजना काया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:38 PM (IST)
मांगें पूरी नहीं हुई तो नार्थ तिसरा परियोजना का होगा चक्का जाम
मांगें पूरी नहीं हुई तो नार्थ तिसरा परियोजना का होगा चक्का जाम

तिसरा : बीसीकेयू के नेतृत्व में 18 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को नार्थ तिसरा परियोजना कार्यालय के पास मजदूरों ने प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो परियोजना का चक्का जाम करेंगे। कहा कि कॉमर्शियल माइनिग से मजदूरों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। प्रबंधन परियोजना को चालू करने के प्रति गंभीर नहीं है। जिन किसानों की जमीन परियोजना में गई है। उन्हें नौकरी मुआवजा नहीं मिल रहा है। परियोजना के पास रहनेवालों को रोजगार के साथ पुनर्वास करना होगा। नार्थ-साउथ व जीनागोरा परियोजना के मजदूरों के साथ संडे, हॉलीडे ड्यूटी में भेदभाव समाप्त कर असंगठित मजदूरों को एचपीसी का वेतन देना होगा। मौके पर सुरेश गुप्ता, भगवान दास पासवान, शिव कुमार सिंह, जितेंद्र निषाद, फागू नापित, पशुपतिनाथ देव, मनोज पासवान, केएन सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी