9वी में बीपीएल छात्रों से पब्लिक स्कूल मांग रहे हैं पूरी फीस Dhanbad News

आठवीं पास करने के बाद पब्लिक स्कूलों में नौवीं कक्षा में पहुंचे बीपीएल छात्र छात्राओं के समक्ष फीस का पेच फस गया है। राज्य सरकार की ओर से अब तक आठवीं तक के लिए बीपीएल बच्चों की पढ़ाई की मासिक फीस का भुगतान किया जाता था।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 10:58 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 10:58 AM (IST)
9वी में बीपीएल छात्रों से पब्लिक स्कूल मांग रहे हैं पूरी फीस Dhanbad News
नौवीं कक्षा में पहुंचे बीपीएल छात्र छात्राओं के समक्ष फीस का पेच फंंस गया है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता धनबाद : आठवीं पास करने के बाद पब्लिक स्कूलों में नौवीं कक्षा में पहुंचे बीपीएल छात्र छात्राओं के समक्ष फीस का पेच फस गया है। ऐसे छात्रों की संख्या दर्जनों मैं है। राज्य सरकार की ओर से अब तक आठवीं तक के लिए बीपीएल बच्चों की पढ़ाई की मासिक फीस का भुगतान किया जाता था। अब जब बच्चे 9वी में चले गए तो पब्लिक स्कूलों की ओर से नए सिरे से दाखिला लेने तथा मासिक शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है। बच्चों को एक फॉर्म भी दिया जा रहा है। ऐसे में इन बीपीएल बच्चों के अभिभावक पेसोपेस में है। अभिभावकों का कहना है, कि हम सरकार की ओर से बीपीएल बच्चों के लिए निर्धारित 425 रुपए देने के लिए तैयार है, लेकिन स्कूलों की ओर से अन्य सामान्य बच्चों की तरह पूरी फीस मांगी जा रही है। नए सत्र 2021-22 कई ऐसे छात्र छात्राओं को तीन महीने की फीस जमा करने के लिए लगातार कहा जा रहा है। कई अभिभावकों ने झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधि से संपर्क किया है। झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधि का तो यहां तक दावा है कि कई स्कूल एडमिशन फीस की मांग कर रहे हैं। मामले में झारखंड अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह तथा महासचिव मनोज मिश्रा का कहना है कि विभाग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। बीपीएल बच्चों की आगे की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। महासंघ की ओर से हमलोग जिला शिक्षा अधीक्षक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी