Jharkhand Assembly Election 2019 : 12 को धनबाद आएंगे पीएम मोदी, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा

Jharkhand Assembly Election 2019 चौथे चरण के मतदान से पहले 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी धनबाद आएंगे। यहां वें भाजपा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:56 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : 12 को धनबाद आएंगे पीएम मोदी, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा
Jharkhand Assembly Election 2019 : 12 को धनबाद आएंगे पीएम मोदी, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा

धनबाद, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 चौथे चरण के मतदान से पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से झारखंड आएंगे। प्रधानमंत्री 12 दिसंबर को धनबाद आएंगे। वे यहां धनबाद जिले के छह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में हवाईअड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिले के सभी छह सीटों पर 16 दिसंबर को मतदान होना है।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के धनबाद आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त, एसएसपी किशोर कौशल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बरवाअड्डा हवाई अड्डा का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने हवाई अड्डा मैदान के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया। पुलिस को अनुमान है कि प्रधानमंत्री को सुनने भारी संख्या में जिले और आस-पास के जिलों से लोग पहुंचेंगे।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक मोदी नौ को बोकारो में भी सभा करेंगे। झारखंड विस चुनाव 2019 में यह प्रधानमंत्री का तीसरा चुनावी दौरा होगा। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा ने अपने स्तर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय पासवान का भी धनबाद आने का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। वें आठ को धनबाद आएंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पासवान एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी