Rice Price: अब चावल हुआ दो रूपये महंगा, उतार पर सरसों तेल; जानें धनबाद का बाजार भाव

बाजार में लोकल से लेकर सभी प्रकार का आटा उपलब्ध है। स्थानीय उद्योगों का आटा की दर प्रशासन के नियंत्रण में है। जबकि ब्रांडेड आटा की कीमत प्रशासन की ओर से तय दर से दस रुपये अधिक है। यह आटा 34 प्रति किलो की दर पर बिक रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 08:08 AM (IST)
Rice Price: अब चावल हुआ दो रूपये महंगा, उतार पर सरसों तेल; जानें धनबाद का बाजार भाव
धनबाद के बाजार में चावल ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Rice Price सरसों तेल और रिफाइन के दामों में हो रहे उतार के बीच चावल ने बढ़त दर्ज की है। मंसूरी चावल में दो रूपये की तेजी आयी है। 28 रुपये प्रति किलो बिक रहे मंसूरी चावल के प्रति किलो दर में दो रुपये की तेजी देखने को मिली है। यानी अब यह चावल 30 रुपये प्रति किलो की दर से बाजार में उपलब्ध है। कृषि बाजार समिति की ओर से जारी खाद्यान्नों की दर सूची के अनुसार मिनीकट और लक्ष्मीभोग पूर्व की भांति अपने दर पर स्थिर हैं। इनकी दर क्रमश: 40 और 45 रुपये ही है। मंसूरी चावल के अलावा प्याज की कीमतों में एक रूपये का इजाफा देखा गया है। 25 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज अब 26 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गया। है।

ब्रांडेड आटा दस रुपये महंगा

बाजार में लोकल से लेकर सभी प्रकार का आटा उपलब्ध है। स्थानीय उद्योगों का आटा की दर प्रशासन के नियंत्रण में है। जबकि ब्रांडेड आटा की कीमत प्रशासन की ओर से तय दर से दस रुपये अधिक है। यह आटा 34 प्रति किलो की दर पर बिक रहा है।

        खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो

सलोनी सरसों तेल - 2688 रुपये प्रति 16 लीटर - 171 रुपये प्रति लीटर फार्च्यून सरसों तेल - 2640 रुपये प्रति 16 लीटर - 170 रुपये प्रति लीटर रिफाइन फार्च्यून तेल - 2544 रुपये प्रति 16 लीटर - 165 रुपये प्रति लीटर रिफाइन महाकोश तेल - 1710 रुपये प्रति 12 लीटर - 150 रुपये प्रति लीटर चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 30 रुपये चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 45 रुपये अरहर दाल - 9100 रुपये - 100 से 105 रुपये मसूर दाल - 7700 रुपये - 82 से 88 रुपये चना दाल - 6550 रुपये - 72 से 75 रुपये मूंग दाल - 9000 रुपये - 100 से 105 रुपयेचना - 5800 रुपये - 64 रुपयेआटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये आलू - 1150 रुपये - 15 से 16 रुपये प्याज - 1900 रुपये - 26 रुपये
chat bot
आपका साथी