राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान के लिए श्री श्री हनुमंत कथावाचक प्रदीप भैया चयनित, 17 को भोपाल में होंगे सम्मानित

वर्ष 2015 के इस सम्मान की चयन समिति की बैठक विगत दिनों आयोजित की गई। यह सम्मान श्री श्री हनुमंत कथा वाचक प्रदीप भैया को देने का निर्णय लिया गया।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 06:35 PM (IST)
राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान के लिए श्री श्री हनुमंत कथावाचक प्रदीप भैया चयनित, 17 को भोपाल में होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान के लिए श्री श्री हनुमंत कथावाचक प्रदीप भैया चयनित, 17 को भोपाल में होंगे सम्मानित

धनबाद, जेएनएन। देश के प्रसिद्ध श्री श्री हनुमंत कथा वाचक प्रदीप भैया को मध्य प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान 17 मार्च को भोपाल में दिया जाएगा। सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए प्रदीप भैया को आमंत्रित किया गया है। 

मध्य प्रदेश शासन द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक समरसता, उत्थान, परिष्कार, अध्यात्म, परंपरा, समाज एवं विकास तथा संस्कृति की मूल अवधारणा के लिए गहन एवं प्रतिबद्धतापूर्ण कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान की स्थापना वर्ष 2012 में की गई। वर्ष 2015 के इस सम्मान की चयन समिति की बैठक विगत दिनों आयोजित की गई। यह सम्मान श्री श्री हनुमंत कथा वाचक प्रदीप भैया को देने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान के अंतगर्त दो लाख रुपये की नगद राशि, सम्मान पट्टिका, शॉल एवं श्रीफल प्रदान किया जाता है। 

प्रदीप भैया की देखरेख में देवघर में सेवा फाउंडेशन कार्यरत है। सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालय में आसपास के गांवों के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जय प्रकाश देवरालिया, फाउंडेशन से जुड़े बलराम अग्रवाल, मयूर राठौड़, दिनेश प्रधान, आयुष खेमका, राजीव उपाध्याय, पिंटू अग्रवाल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदीप भैया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

chat bot
आपका साथी