Dhanbad: पोषण सखी 17 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर रांची में देगी धरना

विभिन्न मांगों को लेकर पोषण सखी रांची में 17 दिसंबर को धरना देंगे विगत 10 माह से लंबित मानदेय भुगतान एवं पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सुपोषण परामर्शी पोषण सखी कर्मचारी संघ द्वारा छह जिलों के

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:59 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:59 AM (IST)
Dhanbad: पोषण सखी 17 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर रांची में देगी धरना
पोषण सखी 12 तारीख को रांची में देगी धरना।

जासं, धनबादः विगत 10 माह से लंबित मानदेय भुगतान एवं पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी पोषण सखी कर्मचारी संघ द्वारा छः जिले की पोषण सखियां 17 दिसंबर को जाकिर हुसैन पार्क रांची के समीप धरना पर बैठने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि इसकी सूचना मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, अनुमंडल पदाधिकारी रांची को दे दी गई है। पोषण सखी जिला कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव पार्वती सोरेन, प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी अंजनी कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी डिंपल चौबे ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा गया सरकार हम पोषण सखियों पर अत्याचार कर रही है। 10 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण पूरी तरह भूखमरी छा गई है। कई पोषण सखी ऐसे भी है जिनको कर्ज का सहारा लेना पड़ा है।एक और महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस कारण और अधिक कठिनाई हो रही है। आखिर इसका जवाबदेही और जिम्मेदार कौन है। केंद्र सरकार या राज्य सरकार को पूर्व में भी पोषण सखियों की इस समस्याओं को लेकर पत्र लिखा गया। लेकिन किसी ने भी इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है। इस कारण राज्य के 6 जिले धनबाद, गोड्डा, दुमका, चतरा, कोडरमा व गिरिडीह के पोषण सखियां विवश होकर मजबूरन धरना देने का निर्णय लिया गया। 

chat bot
आपका साथी