सीसी टीवी फुटेज को आधार बनाकर दो आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई Dhanbad Crime News

शहर के दो अलग-अलग मामले में पुलिस सीसी टीवी फुटेज को आधार बनाकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। एक मामले छेड़खानी के थे जो दूसरा मामला दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:37 PM (IST)
सीसी टीवी फुटेज को आधार बनाकर दो आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई Dhanbad Crime News
एक मामले छेड़खानी के थे जो दूसरा मामला दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : शहर के दो अलग-अलग मामले में पुलिस सीसी टीवी फुटेज को आधार बनाकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। एक मामले छेड़खानी के थे जो दूसरा मामला दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का। चिरागोड़ा विनोद नगर की एक महिला ने पड़ोसी मोनू उपाध्याय के खिलाफ छेड़खानी की नियत से घर में घुसकर अश्लील हरकत करने की शिकायत धनबाद थाना में की थी। महिला ने मोनू उपाध्याय की इस हरकत का सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि शनिवार की रात साढ़े 11 बजे के करीब मोनू उपाध्याय उनके घर की छत का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया और उन्हें और उनकी तीन पुत्री से छेड़खानी की नियत से सारे कमरे में घूमघुमकर गंदा इशारा किया। उसकी इस हकत को देखकर उनकी तीनों पुत्री काफी डर गई और चिल्लाने लगी। उसके बाद मोनू उपाध्याय गंदी-गंदी गालियां व धमकी भी दिया। घटना के दौरान ही उन्होंने 100 डायल पर फोन कर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद मोनू उपाध्याय उनके घर से फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया था कि उनके घर में सीसी टीवी कैमरा मोनू उपाध्याय की इस करतूत का वीडियो कैद है। वहीं दूसरा मामला बेकारबांध राजेंद्र सरोवर परिसर में स्थित एक चाय दुकानदार गनौरी रावत की शिकायत पर श्रीदेव प्रसाद नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजी है। भुक्तभोगी बेकारबांध सूर्य मंदिर के पास रहनेवाले गनौरी रावत ने धनबाद थाना को लिखित शिकायत में बताया है कि राजेंद्र सरोवर के अंदर उसकी एक चाय की दुकान है। 20 जून 2021 को प्रात: छह बजे वह अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। इंटरलॉक नहीं टूटा था। इसके बाद जब उन्होंने सीसी टीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि श्रीदेव प्रसाद जो बेकारबांध दुर्गा मंडप के पीछे तालाब के पास रहता है। उसी का फुटेज सीसी टीवी में कैद हुआ था।

chat bot
आपका साथी