प्रदर्शन करने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोका

संस अलकडीहा बीसीसीएल लोदना क्षेत्र से सटे सुरुंगा पंचायत के मोहल्लों में निश्शुल्क बिजली पानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:09 PM (IST)
प्रदर्शन करने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोका
प्रदर्शन करने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोका

संस, अलकडीहा : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र से सटे सुरुंगा पंचायत के मोहल्लों में निश्शुल्क बिजली, पानी की सुविधा देने, लक्ष्मी कोलियरी में खुलनेवाली रेलवे साइडिग में बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता देने, रैयतों के गांवों में विकास कार्य करने आदि मांगों को लेकर बुधवार को कोलियरी श्रमिक संघ के लोदना क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश महतो ने सुरुंगा दुर्गा मंदिर से जुलूस निकाला। साउथ तिसरा में प्रदर्शन करने के लिए जा रहे सतीश व ग्रामीणों को अलकडीहा ओपी पुलिस ने रास्ते में रोक दिया। इस दौरान सतीश समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। इसके बाद सतीश ने दुर्गा मंदिर के पास बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। क्षेत्रीय प्रबंधन के खिलाफ जल्द जोरदार आंदोलन करने की घोषणा की।

सतीश ने कहा कि लोदना क्षेत्र की अधिकांश माइंस सुरुंगा पंचायत के किसानों, रैयतों की जमीन पर चल रही है। रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किए पांच दशक हो गए। प्रबंधन कोयला निकासी कर जमीन को बंजर बना दिया। अभी तक अधिकतर रैयतों को पर्याप्त मुआवजा व नियोजन तक नहीं मिला है। कोलियरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य नहीं हो रहा है। लोग मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं। कहा कि दिवंगत राकोमसं के नेता भूतनाथ देव ने चार दशक तक असंगठित मजदूरों को रोजगार दिलाने का काम किया। उनके निधन के बाद लोडिग प्वाइंट पर कई लोग कब्जा करने में लगे हैं। इनका सपना पूरा नहीं होने देंगे। मौके पर विकास महतो, सीताराम महतो, राजाराम महतो, नुनूलाल टुडू, अजीत मल्लिक, लाकेट हेंब्रम, रत्न सिंह, गोपाल बाउरी, विजय कालिदी, रघुनाथ राय, समरेश देव, प्रेम बाउरी, नंदू कुंभकार, राजेश महतो आदि थे।

chat bot
आपका साथी