तोपचांची से लोहा लदे नौ ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सहयोगी तोपचांची शुक्रवार की सुबह डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर उनके हाउस गाड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:31 PM (IST)
तोपचांची से लोहा लदे नौ ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा
तोपचांची से लोहा लदे नौ ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सहयोगी, तोपचांची: शुक्रवार की सुबह डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर उनके हाउस गार्डों ने तोपचांची में लौह सामग्री लदे नौ ट्रकों को पकड़ा। फिलहाल ये ट्रक तोपचांची थाना के सामने ही खड़ा है। स्थानीय पुलिस इसकी निगरानी कर रही है। ट्रकों पर लदी लौह व अन्य सामग्री के कागजात की जांच डीएसपी खुद कर रही हैं। लौह सामग्री की वैधता पर संदेह होने पर कार्रवाई की गई है। जीटी रोड से गुजर रहे पहले एक ट्रक को पकड़ा गया। उसमें लौह सामग्री पाए जाने व चालक से पूछताछ के बाद अन्य ट्रकों को पकड़ा गया। चालक द्वारा ट्रक पर लदे सामान के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर जांच शुरू हुई। इन सभी ट्रकों में लोहे के या अन्य धातु के कौन-कौन से सामान हैं। चालकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर बर्दवान से छड़ लोड करके बिहार जा रहे हैं। तोपचांची थाना के प्रभारी थानेदार बीरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच एसडीपीओ मैड़म के कार्यलय में किया जा रहा है। वही पकड़े गए ट्रक के चालकों ने बताया कि ट्रक में छड़ लदा हुआ है जिसे लेकर बिहार जा रहे हैं।

--------

सोनारडीह के पड़ोसी इलाके में सक्रिय हैं लोहा तस्कर

कतरास: सोनारडीह के पड़ोसी इलाके में लोहा तस्करी चरम पर है। तस्कर के गुर्गे दिन के उजाले में लोहा काटकर झाड़ी में छिपाकर रखते हैं और रात के अंधेरे में पिकअप या चार सौ सात वाहन पर लोड करके ले जाते हैं। कोरीडीह, भटमुड़ना, आकाशकिनारी के समीप कोलियरी इलाके में धंधेबाज अपनी योजना को अंजाम दे रहे हैं। अवैध लोहा से लदी वाहन कोरीडीह इलाके से सिधवारटांड़ के रास्ते हिरक रोड पकड़कर गंतव्य को जाती है या फिर सोनारडीह के रास्ते खरखरी होते हुए महुदा मोड़ की ओर चली जाती है। दो दिन पूर्व तीन नंबर खदान के पास सोनारडीह ओपी पुलिस ने लोहा लदी पिकअप वैन को पकड़ा था। वाहन मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। दो दिन पूर्व मधुबन थाना की पुलिस गश्ती दल ने भी लोहा लदे वाहन को पकड़ा था, लेकिन कागजात को सही बताकर मुक्त कर दिया गया। कचरा या निलामी के कागजात की आड़ में लोहे की तस्करी की जा रही है। रात में सिधवारटांड के समीप हीरक पथ पर धंधेबाज की गाड़ी रेकी करते आराम से देखा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी