पुलिस ने चलाया कतरास में पार्किंग के खिलाफ अभियान

संस कतरास शहर के मुख्य मार्ग पर पार्किंग करनेवालों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने अभियान च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:10 PM (IST)
पुलिस ने चलाया कतरास में पार्किंग के खिलाफ अभियान
पुलिस ने चलाया कतरास में पार्किंग के खिलाफ अभियान

संस, कतरास: शहर के मुख्य मार्ग पर पार्किंग करनेवालों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस की इस कार्रवाई से थाना चौंक से कतरी नदी तक जहां तहां सड़क के किनारे चार पहिया वाहन व बाइक लगाने वालों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने बाइक सवार न सिर्फ मास्क की जांच की, बल्कि सड़क के किनारे बाइक लगाने पर लोगों डांट फटकार लगाया। सड़क के किनारे जहां-तहां वाहन व बाइक लगने से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा इलाहाबाद बैंक के समीप तथा कई दुकानों के सामने बाइक लगा पाया। पुलिस ने चेतावनी देकर चलता किया। बाइक सवार का कहना है कि बैंक या दुकान के सामने पार्किंग नहीं होने तथा बाइक चोरी होने की डर से हमलोग सड़क के समीप बाइक लगाकर चले जाते हैं।

-----------------

राजगंज हटिया से मालवाहक टेंपो की चोरी

संस, राजगंज: राजगंज हटिया निवासी गुड्डू भगत का मालवाहक टेंपो रविवार की रात चोरी चली गई। टेंपो घर के समीप लगाया गया था। सुबह घर से निकलता जो गायब पाया। काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला। अंत में स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देकर खोजबीन करने की मांग की है। उक्त टेंपो कुछ माह पूर्व खरीदा गया था। पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन शुरु कर दी है। इसके पूर्व राजगंज इलाके के डोमनपुर से एक जेसीबी एवं मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है। 24 मार्च को देर रात डोमनपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ा तारणी प्रसाद महतो का जेसीबी मशीन चोरों ने चोरी कर चलते बने थे। अभी तक उक्त मशीन का पता नहीं चल पाया है। 31 मार्च को दिन दहाड़े दरवाजे के सामने खड़ा डेगलाल महतो का हीरो होंडा मोटरसाइकिल चोरी चली गई थी।

chat bot
आपका साथी