टुंडी के संग्रामडीह में नकली अग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, पुलिस देख मौके से फरार हुआ संचालक Dhanbad News

27 लीटर शराब 50 लीटर स्प्रिट एवं अन्य तरल पदार्थ बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही खाली बोतल ढक्कन रैपर ड्रम गैलन समेत शराब बनाने की अन्य साजो सामान मिला।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:03 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:26 PM (IST)
टुंडी के संग्रामडीह में नकली अग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, पुलिस देख मौके से फरार हुआ संचालक Dhanbad News
टुंडी के संग्रामडीह में नकली अग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, पुलिस देख मौके से फरार हुआ संचालक Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। धनबाद पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टुंडी में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इसके साथ ही करीब 100 लीटर निर्मित और अर्ध निर्मित शराब भी बरामद किया गया है। हालांकि छापामारी के दाैरान अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री संचालक सिद्धू मुर्मू भागने में सफल रहा है। इस मामले में सिद्धू मुर्दों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद विभाग की टीम निर्मित और अर्ध निर्मित शराब समेत सारे सामानों को जब्त कर धनबाद ले आई है।

गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी टुंडी हिमांशु मांझी और सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर टुंडी के संग्रामडीह गांव के पास स्थित भालपहाड़ी गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सिद्धू मुर्मू नामक एक व्यक्ति के घर में अंग्रेजी शराब बनाने का सारा सामान बरामद किया गया। यहां से 27 लीटर विदेशी शराब 50 लीटर स्प्रिट एवं अन्य तरल पदार्थ बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही खाली बोतल, ढक्कन, रैपर ड्रम, गैलन समेत शराब बनाने की अन्य साजो सामान मिला है। उत्पाद विभाग की टीम ने सारे सामानों को जब्त कर धनबाद ले आई है। इस मामले में सिद्धू मुर्दों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी