शहीद शशिकांत पांडेय के भाई सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पीटा

संस जामाडोबा जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा पोस्टऑफिस मोड़ के निकट शनिवार की रा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:27 PM (IST)
शहीद शशिकांत पांडेय के भाई सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पीटा
शहीद शशिकांत पांडेय के भाई सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पीटा

संस, जामाडोबा : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा पोस्टऑफिस मोड़ के निकट शनिवार की रात सीआरपीएफ जवान व थाना के पुलिस अधिकारी के बीच मारपीट हो गई। थाना के बाइक बाइक गश्ती दल के एएसआइ मुकेश राउत पर शहीद शशिकांत पांडेय के भाई सीआरपीएफ जवान श्रीकांत पांडेय ने मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी ने भी जवान पर मारपीट का आरोप लगाकर उन्हें रात भर थाना में रखा। मामले में जोड़ापोखर थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें थाना से ही जमानत देकर दोपहर बाद छोड़ दिया। राजेश्वर पांडेय ने कहा कि बड़ा पुत्र श्रीकांत पांडेय अपनी बोलेरो के ड्राइवर बलवंत सिंह को टेम्पो में बिठाने के लिए रात में सड़क के किनारे खड़े थे। उसी समय थाना के एसआइ मुकेश राउत आकर पूछताछ करने लगे। पुत्र ने कहा कि सीआरपीएफ का जवान हैं, लेकिन अधिकारी ने एक नहीं सुनी। मौके पर व थाना लाकर उनके साथ मारपीट की। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। एएसआइ मुकेश का कहना है कि रात में पोस्टऑफिस मोड़ पर तीन-चार युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। पूछताछ के दौरान श्रीकांत ने वर्दी का कॉलर पकड़कर मारपीट की। इससे मेरी आंखों में चोट आई है। थाना प्रभारी आरडी सिंह सीआरपीएफ 154 बटालियन प्रधानखंता के हवलदार रॉबिन दास थाना पहुंचे। जवान श्रीकांत पांडेय को अपने साथ लेकर चले गए। घटना को लेकर जियलगोरा के लोगों ने जोड़ापोखर थाना के पुलिस अधिकारी की कार्यशैली की निदा की है। कहा कि शहीद जवान के भाई के साथ मारपीट निदनीय है।

chat bot
आपका साथी