सीआइएसएफ व पुलिस ने 10 टन कोयला कि‍या जब्त Dhanbad News

बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के सीआइएसएफ जवानों और तिसरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को डिपू धौड़ा क्षेत्र में छापामारी की। कोयला चोर जवानों और पुलिस को देखकर भाग गए। मौके से जवानों और पुलिस ने लगभग 10 टन चोरी का कोयला जब्त की।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:50 PM (IST)
सीआइएसएफ व पुलिस ने 10 टन कोयला कि‍या जब्त Dhanbad News
जवानों और पुलिस ने लगभग 10 टन चोरी का कोयला जब्त की। (जागरण)

झरिया-तिसरा, जेएनएन : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के सीआइएसएफ जवानों और तिसरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को डिपू धौड़ा क्षेत्र में छापामारी की। कोयला चोर जवानों और पुलिस को देखकर भाग गए। मौके से जवानों और पुलिस ने लगभग 10 टन चोरी का कोयला जब्त की। जब्त कोयला को प्रबंधन के पास जमा करा दिया गया। छापामारी का नेतृत्व सीआइसीएफ की इंस्पेक्टर कृष्णा देवनाथ कर रही थी। तिसरा थाना पुलिस भी साथ थी। सीआइएसएफ की अधिकारी कृष्णा देवनाथ ने बताया कि इलाके में किसी भी कीमत पर कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंडिकेट बहुत प्रयास कर रहा है। उसकी कमर तोड़ कर रहेंगे। कोयला चोरी में उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। कोयला चोरी के खिलाफ क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी की जा रही है। एक माह में भारी मात्रा में कोयला जब्त की गई है। लोदना क्षेत्र में जहां भी सूचना मिलती है। स्थानीय पुलिस को लेकर टीम के साथ छापामारी करते हैं। लगातार छापामारी से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि तस्कर कोयला जमा कर ट्रक से कोयला बाहर भेजते हैं। तिसरा थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने भी कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कोयला चोरी नहीं होने देंगे। छापामारी में क्राइम विभाग के राजेंद्र कुमार, दीपक वर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी