निजी अस्पताल के भरोसे PM Modi की चिकित्सा सेवा, पीएमसीएच के पास नहीं है कार्डियोलॉजिस्ट व कार्डियक एंबुलेंस Dhanbad News

पीएम मोदी की सभा के प्रोटोकॉल के तहत सिविल सर्जन ने दो निजी अस्पताल से एंबुलेंस व कार्डियोलॉजिस्ट लिये। निजी अस्पताल से ही पीएम को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:26 AM (IST)
निजी अस्पताल के भरोसे PM Modi की चिकित्सा सेवा, पीएमसीएच के पास नहीं है कार्डियोलॉजिस्ट व कार्डियक एंबुलेंस Dhanbad News
निजी अस्पताल के भरोसे PM Modi की चिकित्सा सेवा, पीएमसीएच के पास नहीं है कार्डियोलॉजिस्ट व कार्डियक एंबुलेंस Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए प्रोटोकॉल के तहत उपलब्ध कराये जाने वाले कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियक एंबुलेंस को लेकर आखिरकर रिम्स प्रबंधन ने हाथ खड़े कर लिये। रिम्स प्रबंधन ने यह कह कर पल्ला झाड़ दिया कि उनके यहां 250 से ज्यादा कार्डियक मरीज हैं। ऐसे में कार्डियोलॉजिस्ट व एंबुलेंस को नहीं भेज सकते।

इसके बाद आनन-फानन में सिविल सर्जन ने शहर के दो निजी अस्पताल से एंबुलेंस व कार्डियोलॉजिस्ट लिये। ऐसे में निजी अस्पतालों के भरोसे ही प्रधानमंत्री मोदी को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। ये स्थिति तब है जब देश के प्रधानमंत्री गुरुवार को धनबाद आ हैं। 14 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है और बिते दिनों देश के रक्षा मंत्री जिले के झरिया में चुनावी सभा करने आए थे।

एनएसजी ने एंबुलेंस पर जतायी आपत्ति तो बदला लुक : इधर, निजी एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग ने मंगवा तो लिया, लेकिन इस पर एनएसजी ने आपत्ति जता दी। एनएसजी ने एंबुलेंस में लिखे निजी अस्पताल के नाम को हटाने को कहा। इसके बाद एंबुलेंस से अस्पताल का नाम हटाया गया।

सरकारी अस्पताल में नहीं हैं एक भी कार्डियोलॉजिस्ट : धनबाद के किसी भी सरकारी अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है। शहर का सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में ह्दय रोग के मरीज को बाहर रेफर कर दिया जाता है। गंभीर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई लोगों की मौत बाहर के अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही हो जाती है।

chat bot
आपका साथी