Natural Oxygen Generator: ऑक्सीजन देने वाले पांच पौधे लगाए व सेल्फी लेकर रोटरी क्‍लब को भेज दें; म‍िलेंगे पुरस्कार...यहां पढ़‍िये पूरा प्रोसेस

कोविड-19 ने इस बार पौधों और ऑक्सीजन की महता बखूबी बताई। इसीलिए इस बार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर तरफ पौधारोपण की बात हो रही है। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ने विशेष पहल की है। घर में पांच ऐसे पौधे लगाएं जो भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 05:04 PM (IST)
Natural Oxygen Generator: ऑक्सीजन देने वाले पांच पौधे लगाए व सेल्फी लेकर रोटरी क्‍लब को भेज दें; म‍िलेंगे पुरस्कार...यहां पढ़‍िये पूरा प्रोसेस
कोविड-19 ने इस बार पौधों और ऑक्सीजन की महता बखूबी बताई। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: कोविड-19 ने इस बार पौधों और ऑक्सीजन की महता बखूबी बताई। इसीलिए इस बार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर तरफ पौधारोपण की बात हो रही है। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ने विशेष पहल की है। अपने घर में पांच ऐसे पौधे लगाएं जो भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं।

इसकी सेल्फी खींचे और रोटरी को भेज दें। चुनिंदा सेल्फी को पुरस्कृत किया जाएगा। शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष विकास शर्मा एवं सचिव सुपिन्दर सिंह ने बताया कि अगले 15 दिनों तक रोटरी क्लब पर्यावरण की सुरक्षा एवं शुद्धता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।

इसमें सभी धनबादवासियों को अपने घरों में पांच ऐसे पौधे लगाने हैं जो हमें घरों के अंदर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसमें तुलसी, बम्बू प्लांट, एलोवेरा प्लांट, वीपिंग प्लांट, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, ऐरेका प्लांट, पोठोस प्लांट इत्यादि आप घर के अंदर भी लगा सकते हैं।

ये पौधे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं। इससे आपके घर और परिवार को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सकेगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने सभी से अपील की है कि कृप्या हमारे साथ जुड़ कर अपने-अपने घरों में अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर पौधे लगाएं एवं उसकी तस्वीर रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के फेसबुक पेज Rotary Club of Dhanbad पर भेजें। पांच सर्वश्रेष्ठ फोटो को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। पौधारोपण अभियान के दौरान रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के सभी सदस्यों ने अपने घरों में पौधे लगाए और इस अभियान से जुड़े।

chat bot
आपका साथी