लटानी मध्य विद्यालय में कोरोना का टीका लेने में नहीं दिखा शारीरिक दूरी का पालन

संस पूर्वी टुंडी लटानी मध्य विद्यालय में रविवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:42 PM (IST)
लटानी मध्य विद्यालय में कोरोना का टीका लेने में नहीं दिखा शारीरिक दूरी का पालन
लटानी मध्य विद्यालय में कोरोना का टीका लेने में नहीं दिखा शारीरिक दूरी का पालन

संस, पूर्वी टुंडी : लटानी मध्य विद्यालय में रविवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन शिविर में 80 युवाओं को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। रविवार सुबह दस बजे से ही युवा वैक्सीन लेने के लिए पहुंचने लगे। घंटे भर में युवाओं की भीड़ से शारीरिक दूरी तार-तार हो गई। पूर्वी टुंडी प्रखंड के गढ़ रघुनाथपुर में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। पहले दिन वैक्सीनेशन के बाद तकनीकी गड़बड़ी के कारण शनिवार को वैक्सीनेशन नहीं हो सका। रविवार को गढ़ रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर लटानी मध्य विद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर बनाया गया। वैक्सीनेशन आरंभ हुआ तो युवाओं की भीड़ ने शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया। वैक्सीन लेने को लेकर लगी भीड़ के कारण कई बार हंगामा भी हुआ। दोपहर को एसडीओ सुरेंद्र कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी यास्मिता सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

-----------------

झरिया कोयलांचल में 730 लोगों को हुआ वैक्सीनेशन

संस, चासनाला : 18 साल से अधिक उम्र के युवा वर्ग का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर के अधीन चल रहे सात केंद्र में रविवार को भी टीकाकरण हुआ। 656 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। सिदरी के सरस्वती विद्या मंदिर में 21 व यूपीएससी डिगवाडीह में 53 लोगों को वैक्सिन का सेकेंड डोज दिया गया। कोरोना वायरस की जांच को लेकर चासनाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कैंप में 19 लोगों की आरटी पीसीआर व 25 लोगों की रेट से जांच की गई।

chat bot
आपका साथी