कतरास रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में शारीरिक दूरी का हो रहा उल्लंघन

संवाद सहयोगी कतरास भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा कतरास शहर के रेलवे इंस्टीट्यूट म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:45 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:45 AM (IST)
कतरास रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में शारीरिक दूरी का हो रहा उल्लंघन
कतरास रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में शारीरिक दूरी का हो रहा उल्लंघन

संवाद सहयोगी, कतरास: भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा कतरास शहर के रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में लगाई गई सब्जी मंडी में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। बुधवार को सब्जी बेचने तथा खरीदने को लेकर आपाधापी मची थी। उनको देखने से ऐसा नहीं लग रहा था कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का यहां कोई खौफ है। न कोई शारीरिक दूरी, न कोई गाइडलाइन और ना ही इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी। दुकानदारों ने साफ कहा कि दूरी देखेंगे तो बेचेंगे क्या और खाएंगे क्या? अब तो यही जिदगी बन गई है। खरीदार मानते नहीं है तो वे क्या करेगें। प्रशासन ने भीड़भाड़ को देखते हुए पिछले सप्ताह राजगंज रोड से सब्जी मंडी को रेलवे मैदान में स्थानांतरित किया था। सुबह होते ही यहां सब्जी बाजार सजधज कर तैयार हो जाता है। कतरास पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे कोविड-19 का पालन कराने का प्रयास विफल हो रहा है। सब्जी बाजार में खरीदारी करने आए लोग जल्दबाजी में जहां-तहां सब्जियां खरीद कर चलते बन रहे हैं। कई लोग बिना मास्क लगाए ही सब्जी खरीदने आ रहे हैं। कतरास पुलिस द्वारा गश्ती किए जाने के बाद भी सरकार के निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी