Lockdown 13 June 2021: संपूर्ण लॉकडाउन में भी जारी है आपके ल‍िए ये सेवाएं...देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

13 June 2021 रव‍िवार को झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन जो 14 June 2021 सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान आपको दवाओं के अलावा भी दूध पेट्रेल डीजल एलपीजी सीएनजी हॉस्‍पीटल बस कोल्‍ड स्‍टोरेज वेयर हाउस व हाइवे के नजदीक खाने की सुव‍िधा बहाल रहेगी ।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:49 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:31 PM (IST)
Lockdown 13 June 2021: संपूर्ण लॉकडाउन में भी जारी है आपके ल‍िए ये सेवाएं...देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट
शनिवार की शाम चार बजे से पूरे राज्य में संपूर्ण लॉक डाउन है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन। Lockdown, Jharkhand Lockdown,  झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है। जो क‍ि सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान दुकानें, यातायात, कार्यालय समेत तमाम चीजें बंद है। इसको लेकर धनबाद जिला प्रशासन की ओर से भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस बीच कुछ चीजों को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है। ताकि लोगों को दिक्कतें ना हो।

लोगों को इन चीजों की छूट है

राज्य सरकार ने शनिवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक फूल लॉक डाउन का फैसला लिया है। इसके तहत सब्जी, फल, मिठाई, राशन, कपड़ा, ज्वेलरी सहित सभी दुकानें बंद रहेंगी। जबकि मेडिकल दुकानों समेत मेडिकल से संबंधित अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठान, संस्थान खुले रहेंगे। इसके अलावा जिले भर के पेट्रोल पंप, एलपीजी केंद्र, हाइवे के बगल का ढाबा, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस खुले रहेंगे। दूध कारोबार को भी इससे मुक्त रखा गया है। बात परिवहन और परिचालन की करें तो रेल सेवा और प्रशासनिक गतिविधियों जारी रहेगी। नीजी वाहन पर रोक रहेगी।

होटलों एवं रेस्तरां को होम डिलवरी की छूट

इसके अलावा खान पान को लेकर दिक्कत ना हो इसके लिए होटलों एवं रेस्तरां को होम डिलवरी की छूट दी गई है। जबकि यहां बिठा कर खाना खिलाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। यदि कोई व्यक्ति खाना पैक करा कर ले जाना चाहता है तो भी उसे इसकी अनुमति दी गई है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पूर्ण लॉकडाउन को सही बताया

सरकार के पूर्ण लॉक डाउन के फैसले को लेकर चैंबर ने भी समर्थन किया है। बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने बताया कि कोरोना को पूरी तरह से समाप्त करने और तीसरी लहर को रोकने के लिए जरुरी है कि शासन, प्रशासन के साथ आम नागरिक भी सतर्क रहें। सरकार के आदेशों का पालन किया जाना आवश्यक है। सप्ताह में 36 घंटे के लॉक डाउन सभी को स्वीकार्य है। इसके अलावा समान्य दिनों में भी लोग भीड़ ना लगाएं।

लॉकडाउन में इन पर नहीं रोक टोक पेट्रेल पंप सीएनजी आउटलेट्स एलपीजी आउटलेट्स स्‍वास्‍थ्‍य सेवा हाइवे के बगल स्‍थ‍ित ढाबे बस पर‍िवहन वेयर हाउस दूध मेड‍िकल दुकानें कोल्‍ड स्‍टोरेज भोजन की होम ड‍िलेवरी रेस्‍तरांं आद‍ि से

इसके अलावा कोरोना वैक्‍सीन लेने या अन्‍य अत‍ि आवश्‍यक च‍िक‍ित्‍सा संबंधी कार्य के ल‍िए बाहर न‍िकल सकते है।

chat bot
आपका साथी