विजया मिलन समारोह में धनसर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से मंगलवार को हीरापुर में पिया मिलन समारोह मनाया गया इस दौरान समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया तो था मंगल कामना किया साथ ही इस मिलन समारोह में अंसार थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:54 PM (IST)
विजया मिलन समारोह में धनसर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
थाना प्रभारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

 जासं, धनबादः  झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से मंगलवार को हीरापुर में विजया मिलन समारोह मनाया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया तथा मंगल कामना किया गया। साथ ही इस मिलन समारोह में चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों 14 अक्टूबर दूर्गा पूजा नवमी की रात को जो घटना माझेर पाड़ा दुर्गा मंदिर में हुआ था। उस घटना को लेकर 17 अक्टूबर को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व मे बंगाली समितियों के सदस्यों ने धनसार थाना प्रभारी का अभद्र आचरण के खिलाफ पुलिस अधीक्षक धनबाद से मिले थे। और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन भी दिया था की अगर थाना प्रभारी दोषी पाए गए तो उनके ऊपर विभागीय एवं कानूनी कारवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा की अगर सात दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो धनबाद जिला के तमाम बंगाली संगठनों ने सड़क पर उतर कर तीव्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे एवं जरूरत पड़ी तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इस घटना से अवगत कराया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से समिति के वरिष्ठ सदस्य कंसारी मंडल, रेखा मंडल, बेंगूू ठाकुर, बबलू सरकार, टनी बनर्जी, सुशोभन चक्रवर्ती, राणा चट्टराज, कल्याण राय, समीर मंडल, स्वपन चटर्जी, आशीष मंडल, पप्पू सूत्रधार, रघुनाथ राय आदि लोगमौ मोजूद थे।

chat bot
आपका साथी