भारी बारिश के बीच बिजली संकट ने बढ़ाई परेशानी, जलापूर्ति ठप Dhanbad News

तेज हवा चलने के कारण धनबाद सर्किल के 25 सब स्टेशन के पावर सप्लाई पर असर पड़ा है। फीडर व पावर सब स्टेशनों को शटडाउन कर दिया गया है। ताकि किसी तरह की दुर्घटना न घटे। करीब सौ से अधिक पोल गिरने की घटना घटी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:59 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:59 AM (IST)
भारी बारिश के बीच बिजली संकट ने बढ़ाई परेशानी, जलापूर्ति ठप Dhanbad News
बारिश से कराण धनबाद में विद्युतापूर्ति व्यवस्था चरमराई ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। तेज बारिश के कारण शहर में शुक्रवार सुबह से बिजली व्यवस्था ठप है। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विद्युतापूर्ति सामान्य करने में जुटे हैं। शनिवार देर रात तक पूरी व्यवस्था ठीक होने की बात कही जा रही है। बिजली ठीक करने के लिए करीब 400 कर्मियोंं को लगाया गया है। साथ ही पचास से अधिक अधिकारी इस काम की निगरानी में लगे है। पेड़ काटने के लिए जामताड़ा व अन्य जिलों से भी एक्सपर्ट लोगों को बुलाया गया है। डीवीसी के ब्रेक डाउन होने के कारण बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है। बिग बाजार, सरायढेला, हीरापुर, हाउसिंग कालोनी, बरटाड़, जय प्रकाश नगर, नया बाजार, जोड़ाफाटक क्षेत्रों में दिन के दो बजे तक बिजली बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है। 11 केवीए लाइन का ठीक किया जा रहा है।

तेज हवा चलने के कारण धनबाद सर्किल के 25 सब स्टेशन के पावर सप्लाई पर असर पड़ा है। तेज हवा के कारण कई फीडर व पावर सब स्टेशन को शटडाउन कर दिया गया है। ताकि किसी तरह की दुर्घटना न घटे। करीब सौ से अधिक पोल गिरने की घटना घटी है। वहीं दस से अधिक ट्रांसफार्मर का पोल  गिरा है। धनबाद सर्किल में 2.25 लाख उपभोक्ता है । इस हिसाब से करीब 13 लाख आबादी पर सीधा असर पड़ा है। बिजली कब तक पूरी तरह बहाल होगी, इस पर विभाग के अधिकारी भी सही से नहीं बता पा रहे है। धनबाद एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है। पेड़ काटने के लिए एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है। जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।

बारिश में गाेविंदपुर कांड्रा-धनबाद और डीवीसी पुटकी-गाेधर 33 केवीए मेन लाइन में खराबी आ जाने की वजह से पूरा शहर अंधेरा में है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार गाेविंदपुर कांड्रा से धनबाद आने वाली 33 केवीए मेन लाइन में काम हो रहा है। धनबाद को मिलने वाली नेशनल ग्रिड की बिजली सप्लाई ठप हाे गई। देर रात तक झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बिजली बहाल करने को लेकर मरम्मत कार्य शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली सेवा बहाल करने का प्रयास जारी रहा।

भारी बारिश व तेज हवा के कारण शुक्रवार सुबह आठ के करीब डीवीसी पुटकी-गाेधर 33 केवीए मेन लाइन ब्रेक डाउन हाे गया। पुटकी से गाेधर के बीच 33 केवीए बिजली का तार क्षतिग्रस्त हाे गया। वही डीवीसी पुटकी यार्ड में लगे जंफर में खराबी आई गई। इससे बैंक माेड़, मटकुरिया, गाेधर, अशाेक नगर, जाेड़ाफाटक, पुराना बाजार, मनईटांड़, बरमसिया, नया बाजार, वासेपुर, भूली सहित पूरे इलाका प्रभावित है। देर शाम तक लाइन ठीक हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी