धनबाद से लेकर कनाडा-इंग्लैंड तक गूंजी गुरु साहिब की बाणी; आठ प्रतिभागियों को मिला उत्कृष्ट पुरस्कार

गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल की ओर से ऑनलाइन कीर्तन प्रतियोगिता कराई गई। तीन वर्ष से 70 वर्ष तक के देश-विदेश से 350 प्रतिभागी शामिल हुए।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 12:31 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 12:31 PM (IST)
धनबाद से लेकर कनाडा-इंग्लैंड तक गूंजी गुरु साहिब की बाणी; आठ प्रतिभागियों को मिला उत्कृष्ट पुरस्कार
तीन वर्ष से 70 वर्ष तक के देश-विदेश से 350 प्रतिभागी शामिल हुए। (प्रतीकात्‍मक तसवीर)

धनबाद, जेएनएन : गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल की ओर से ऑनलाइन कीर्तन प्रतियोगिता कराई गई। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, पेरिस, आस्ट्रेलिया समेत उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड के तीन वर्ष से 70 वर्ष तक के देश-विदेश से 350 प्रतिभागी शामिल हुए।

धनबाद से सबसे अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। हरशीन कौर, हरप्रीत कौर, हरकीरत कौर, दलजीत कौर, चंद्रवीर सिंह, बानीप्रीत कौर, करमजीत कौर और जसीलन कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किया। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के इस्टर्न रीजन सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल से शुरू थी। दो श्रेणी बेस्ट लाइक एवं व्यूज और ज्यूरी च्वाइस कीर्तन में प्रतिभागियों ने भाग लेकर उत्कृ़ष्ट प्रदर्शन किया। बेस्ट लाइक एवं व्यूज में 13 और ज्यूरी च्वाइस कीर्तन में 25 को विजेता घोषित किया गया। निर्णायकों की भूमिका कीर्तन इंचार्ज गुरदीप सिंह, जसपाल सिंह, हरदीप सिंह, जसबीर कौर, रविंदर कौर, गुरदीप सिंह, रविंदर सिंह, परमजीत सिंह ने निभाई।

मैक्सिमम लाइक्स और व्यूज विजेता

- सतनाम कौर रांची

- हरशीन कौर धनबाद

- हरजीत कौर मक्कड़ तख्तपुर

- हरप्रीत कौर धनबाद

- जसलीन कौर बेंगलुरु

- हरकीरत कौर धनबाद

- दलजीत कौर गोमो

- चंद्रवीर सिंह धनबाद

- बानीप्रीत कौर धनबाद

- सरबजीत कौर लुधियाना

- करमजीत कौर धनबाद

- पवनप्रीत कौर तख्तपुर

- गुरशीत कौर कवर्धा

ज्यूरी च्वाइस कीर्तन के विजेता

- हरलीन कौर आसनसोल पश्चिम बंगाल

- अर्शी छाबड़ा अमरावती महाराष्ट्र

- गुरमीत कौर जमशेदपुर झारखंड

- कुलबीर कौर, संदीप कौर, जसप्रीत कौर, प्रभनूर कौर, हर्षदीप कौर, नवनीत कौर, सिमरनजीत कौर एवं दीवसरगुन कौर अमृतसर पंजाब

- अंतरजोत कौर परबेलिया पश्चिम बंगाल

- रमनदीप कौर पटियाला पंजाब

- तनवीर सिंह राजनंदगांव छत्तीसगढ़

- अर्शकीरत सिंह रानीगंज पश्चिम बंगाल

- अर्शदीप सिंह अंडाल पश्चिम बंगाल

- अशमीत कौर चितरंजन पश्चिम बंगाल

- अकालसिफत तरनतारन पंजाब

- कोमलप्रीत कौर लुधियाना पंजाब

- प्रीत कौर मक्कड़ तख्तपुर

- परनीत कौर एवं सिमरलीन और टोरंटो कनाडा

- जसलीन कौर धनबाद झारखंड

- एकमजोत सिंह मुंबई महाराष्ट्र

- जगमीत कौर लखनऊ उत्तर प्रदेश

- रंजीत कौर नॉटिंघम यूनाइटेड किंगडम

- नेहोप्रीत कौर

chat bot
आपका साथी