कनकनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए गांव के लोग सामने आये Dhanbad News

कनकनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोगों के हाथ बढने लगे हैं। बुधवार को कनकनी चार नंबर में समाज सेवी हरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में गांव वालों की बैठक हुई। जिसमें घायल रत्नेश चौहान के इलाज के लिए तीन लाख रुपये चंदा कर के इकट्ठा किया गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:54 PM (IST)
कनकनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए गांव के लोग सामने आये Dhanbad News
कनकनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोगों के हाथ बढने लगे हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

लोयाबाद, जेएनएन: कनकनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोगों के हाथ बढने लगे हैं। बुधवार को कनकनी चार नंबर में समाज सेवी हरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में गांव वालों की बैठक हुई। जिसमें  घायल रत्नेश चौहान के इलाज के लिए करीब तीन लाख रुपये चंदा कर के इकट्ठा किया गया। मौके पर हरेन्द्र चौहान ने कहा कि   इलाजरत युवक के सहयोग के लिये  हर संभव प्रयास किया जाएगा।बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने लोगो से पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील भी की।मालूम हो कि रविवार को नाली विवाद में पडोसी सीताराम चौहान और उनके स्वजनों ने मिलकर उमेश चौहान के बड़ा पुत्र रौशन प्रसाद चौहान को तेज धार चाकू से वार कर हत्या कर दी थी तथा छोटा पुत्र रत्नेश चौहान को बूरी तर से जख्मी कर दिया था। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रत्नेश की मां रीता देवी ने बताया कि वह गरीब है।उसका बेटा जिंदगी और मौत कि जंग लड रहा है। एक पांव काम नहीं कर रहा है। छाती में खुन जम गया है। चिकित्सक आप्रेशन करने की बात कह रहा। अस्पताल वाले आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के लिए तैयार नहीं है।पैसे नहीं रहने के कारण इलाज कराने में दिक्कत पेश आ रही है। मौके पर सिपाही चौहान, कन्हाई चौहान, श्रीराम चौहान, शिव कुमार चौहान, अजय चौहान, विनय चौहान, राकेश चौहान, नवल चौहान, अरूण चौहान, विकास चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी