SNMMCH Dhanbad: ओपीडी में लगाए गए 10 टेबल, मरीजों की पहले होगी कोरोना जांच उसके बाद इलाज

मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:24 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:24 AM (IST)
SNMMCH Dhanbad: ओपीडी में लगाए गए 10 टेबल, मरीजों की पहले होगी कोरोना जांच उसके बाद इलाज
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बाद सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले लोगों की पहले कोरोना जांच हो रही है। एसएनएमएमसीएच में आने वाले तमाम लोगों को पहले जांच करवानी पड़ रही है। ओपीडी के बाहर इसके लिए दस अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। हर टेबल के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं। इसी रास्ते में शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। बाहर से आने वाले मरीजों की जांच की जा रही है। इसके बाद भी उन्हें अंदर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। जहां वह विभिन्न विभागों में जाकर इलाज करवा सकते हैं। इसकी रिपोर्ट 3 दिनों में आ जा रही है।

दो शिफ्ट में चल रहा ओपीडी

मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं।

आज ये डॉक्टर देंगे ओपीडी में सेवा मेडिसिन : डॉ यूके ओझा हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया नेत्र रोग : डॉ रजनीकांत सिन्हा स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ प्रतिभा राय शिशु रोग : डॉ केके चौधरी मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी दंत : डॉ एफ आजम चर्म रोग : डॉ एसके मंडल
chat bot
आपका साथी