सड़क पर पैबंद दिखाने के लिए मैथन में रोका गया DVC Chairman का रास्ता, क्या अधिकारियों पर होगा असर

मैथन डैम के मजूमदार निवास के समीप स्थानीय दुकानदारों ने डीवीसी चेयरमैन रामनरेश सिंह के काफिले को ही रोक दिया। हाल ही में रोड के ऊपर बिछाए गए छाई से परेशान दुकानदारों ने आरोपों की झड़ी लगा दी। मनाने के बाद दुकानदारों ने रास्ता खुोला।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 02:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 02:05 PM (IST)
सड़क पर पैबंद दिखाने के लिए मैथन में रोका गया DVC Chairman का रास्ता, क्या अधिकारियों पर होगा असर
सड़क जाम कर रास्ता रोकते मैथन निवासी और डीवीसी चेयरमैन राम नरेश सिंह।

मैथन, जेएनएन। कोलकाता से मैथन पहुंचे डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह को शनिवार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। खराब सड़क और उसको छिपाने की कोशिश के विरोध में मजूमदार निवास के पास दुकानदारों ने डीवीसी के चेयरमैन का रास्ता ही रोक दिया। इससे डीवीसी के अधिकारियों की किरिकरी हुई। अध्यक्ष को अपने मैथन स्थित कैंप हाउस में रास्ता बदलकर जाना पड़ा। 

शनिवार को मैथन डैम के मजूमदार निवास के समीप स्थानीय दुकानदारों ने डीवीसी चेयरमैन रामनरेश सिंह के काफिले को ही रोक दिया। हाल ही में रोड के ऊपर बिछाए गए छाई से परेशान दुकानदारों ने आरोपों की झड़ी लगा दी। मनाने के बाद दुकानदारों ने रास्ता खुोला। डीवीसी के चेयरमैन को दूसरे रास्ते से मैथन स्थित चेयरमैन कैंप में लाया गया। स्थानीय दुकानदारों का आरोप था कि मैथन डैम के मजूमदार निवास के समीप रोड काफी टूटी-फूटी है। डीवीसी के अधिकारी रोड बनाने के बजाय  चेयरमैन के आने से  एक दिन पहले टूटे हुए रोड में छाई का डस्ट बिछा दिया। हवा के कारण काफी धूल उड़ने लगा। धूल के कारण स्थानीय दुकानदार परेशान हो गए और शनिवार की सुबह जैसे ही डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह मजूमदार निवास के रास्ते कल्यानेश्वरी पूजा करने के लिए निकले मजूमदार निवास के पास उनकी गाड़ी को रोक दी। हालांकि काफी समझाने के बाद रास्ता को खोल दिया गया। परंतु उनके जाने के बाद पुनः उक्त रोड को जाम कर दिया गया। वापसी में डीवीसी के चेयरमैन को उस रास्ते को छोड़ बाईपास होते हुए मैथन पहुंचाया गया। 

chat bot
आपका साथी