Hatia-Gorakhpur Maurya Express का परिचालन नहीं होने से झारखंड, बिहार और पूर्वांचल के यात्री परेशान, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस से मामूली राहत

दिवाली व छठ में गोरखपुर जाएं तो उनके लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 05021 को विकल्प के रूप में 27 अक्टूबर से पटरी पर उतारने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन तीन चरणों में लगभग 24 ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया था।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:52 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:52 AM (IST)
Hatia-Gorakhpur Maurya Express का परिचालन नहीं होने से झारखंड, बिहार और पूर्वांचल के यात्री परेशान, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस से मामूली राहत
22 मार्च, 2020 से हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन बंद है।

धनबाद/ बोकारो, जेएनएन। Hatia Gorakhpur Maurya Express बिहार होते हुए झारखंंड की राजधानी रांची से यूपी को गोरखपुर के बीच इकलाैती ट्रेन-हटिया गोरखपुर माैर्य एकस्प्रेस चलती है। यह ट्रेन कोरोना के कारण 22 मार्च, 2020 से बंद है। अनलॉक के दाैरान रेलवे अब तक करीब 500 ट्रेनें चला चुकी है। लेकिन माैर्य एक्सप्रेस के यात्रियों को अब भी इंतजार है। दुर्गा पूजा के माैके पर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन नहीं शुरू होने से वाया धनबाद हटिया से गोरखपुर के बीच सफर करने वाले यात्री परेशान हैं। रेलवे ने पश्चिम बंगाल के शालीमार से गोरखपुर के बीच शालीमार एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया है लेकिन यह यात्रित्रों की कसाैटी पर खरी नहीं उतर रही है।

बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनों के परिचालन की अनुमति नहीं मिलने के बाद अब दक्षिण पूर्व रेलवे ने वैकल्पिक रास्ता तलाश लिया है। हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के परिचालन अनुमति अब तक सरकार की ओर से नहीं मिली है। बदले में शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन शालीमार से गोरखपुर के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत कर दी है। हालांकि बोकारो व धनबाद के लोगोें को गोरखपुर जाने के लिए उन्हें महुदा या गोमा जाना पड़ेगा । पर वे चाहते हैं कि दिवाली व छठ में गोरखपुर जाएं तो उनके लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 05021 को विकल्प के रूप में 27 अक्टूबर से पटरी पर उतारने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन तीन चरणों में लगभग 24 ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया था। पर राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिलने के कारण अब तक ट्रेनों का परिचालन नहीं प्रारंभ हो सका है। वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव व पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन राज्य सरकार के निर्देश पर बंद है।

कहां-कहां होगा ट्रेन का ठहराव

ट्रेन पश्चिम बंगाल के शालीमार से खुलेगी। इसके बाद,खड़गपुर जंक्शन, टाटानगर जंक्शन, आद्रा, पुरुलिया , भोजुडीह ,महुदा, गोमो,  कोडरमा, गया जंक्शन, सासाराम,  दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी जंक्शन, मऊ , भटनी, देउरिया के बाद  गोरखपुर पहुंचेगी। बोकारो व धनबाद के लोग इसे मोहुदा या गोमो में पकड़ सकते हैं। ट्रेन 27 अक्टूबर से सप्ताह में एक दिन चलेगी।

chat bot
आपका साथी