इंजन में तकनीकी खराबी से घंटों रुकी रही सवारी गाड़ी

संवाद सहयोगी गोमो बाजार शुक्रवार की रात आसनसोल-बरकाकाना ईएमयू सवारी गाड़ी के इंजन मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 03:03 AM (IST)
इंजन में तकनीकी खराबी से घंटों रुकी रही सवारी गाड़ी
इंजन में तकनीकी खराबी से घंटों रुकी रही सवारी गाड़ी

संवाद सहयोगी, गोमो बाजार: शुक्रवार की रात आसनसोल-बरकाकाना ईएमयू सवारी गाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से पैसेंजर गोमो स्टेशन में दो घंटा तक खड़ी रही। यात्रियों के आक्रोश को देख तत्काल दूसरा इंजन जोड़कर उक्त सवारी गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। प्लेटफार्म संख्या चार से बड़काकाना के लिए ईएमयू सवारी गाड़ी सात बजकर 10 मिनट पर बड़काकाना के लिए खुली थी। कुछ ही दूरी पर अचानक ट्रेन रुक गई। काफी मशक्कत के बाद उक्त ट्रेन को सात बजकर 36 मिनट पर वापस प्लेटफार्म पर लाया गया। रेलकर्मी रोबट कश्यप तथा एस बेहरा के घंटों प्रयास के बाद भी इंजन ठीक नहीं हो सका। इधर यात्रियों का झुंड ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म पर रेल अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताने लगा। दर्जनों यात्री स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुंच गए। स्टेशन पर प्रबंधक शीघ्र ट्रेन खुलवाने का भरोसा देकर सभी को ट्रेन में बैठने के लिए भेज दिया। यात्रियों का कहना था कि इस ट्रेन गोमो से सात बजकर पांच मिनट में खुलने का समय है। समय रहते क्यों नहीं दूसरा इंजन बदला गया। यात्रियों के जुटान को देख रेल थानेदार फैयाज खा व आरपीएफ की महिला कांस्टेबल मौके तैनात हो गईं। ट्रेन को 9 बजकर 11 मिनट पर रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी