कतरास जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व का समापन

संस कतरास शहर के राजगंज रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्मावलंबियों का पर्व पर्यूषण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:40 PM (IST)
कतरास जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व का समापन
कतरास जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व का समापन

संस, कतरास: शहर के राजगंज रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्मावलंबियों का पर्व पर्यूषण दसवें दिन सोमवार को भगवान महावीर की पूजा, आरती व क्षमा याचना के साथ संपन्न हुआ। सभी लोग मंदिर में जुटे तथा भगवान महावीर की पूजा अर्चना की। सबने अपनी गलतियों को लेकर एक-दूसरे से क्षमा मांगी। समाज के लोगों ने बताया कि वे लोग 10 दिनों तक एक वक्त रात में भोजन कर उपासना करते हैं। यह मैत्री भाव दिवस के रूप में जाना जाता है। कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सेठी, सचिव अभिलाष काला, अनिल कुमार जैन, प्रदीप पाटोदी, जयकुमार पहाड़िया, बिपीन रारा, गौरव रारा, सुशीला देवी गंगवाल, प्रभा देवी पाटोदी, रेणु रारा आदि मौजूद थी।

----------------

मनव सेवा परिवार ने कराया गरीबों को भोजन

संस, चिरकुंडा : मानव सेवा परिवार चिरकुंडा द्वारा शहीद चौक पर सोमवार को गरीब नारायण भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें 250 राहगीरों को नि:शुल्क भोजन कराया गया। सेवा परिवार के अध्यक्ष मंजु अग्रवाल ने बताया कि परिवार का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है। इसलिए परिवार द्वारा गरीबों को निश्शुल्क भोजन कराने के अलावा गरीब लड़कियों की शादी में मदद करना, निश्शुल्क कपड़ा देना आदि कार्य किए जाते हैं। मौके पर बसंती शर्मा, रमा शर्मा, बिमला तिवारी, सुशीला अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी