अभिभावक महासंघ ने कोलइंडिया और BCCL के सीएमडी को किया ट्वीट; मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री दे अभिभावकों को राहत Dhanbad News

अभिभावकों पर शुल्क जमा करने का दबाव बना रहे डीएवी स्कूल कोयलानगर की शिकायत अभिभावक महासंघ को की है। वहीं अब शिकायत मिलने के बाद महासंघ रेस हो गया है। महासचिव मनोज मिश्रा ने सीएमडी को टवीट कर न केवल मामले की जानकारी दी है

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:00 PM (IST)
अभिभावक महासंघ ने कोलइंडिया और BCCL के सीएमडी को किया ट्वीट; मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री दे अभिभावकों को राहत Dhanbad News
डीएवी स्कूल कोयलानगर की शिकायत अभिभावक महासंघ को की है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : अभिभावकों पर शुल्क जमा करने का दबाव बना रहे डीएवी स्कूल कोयलानगर की शिकायत अभिभावक महासंघ को की है। वहीं अब शिकायत मिलने के बाद महासंघ रेस हो गया है। बुधवार को महासंघ के अध्यक्ष पप्पु सिंह तथा महासचिव मनोज मिश्रा ने सीएमडी को टवीट कर न केवल मामले की जानकारी दी है बल्कि इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

सीएमडी को टवीट कर कहा है कि बीसीसीएल के अधीनस्थ जिले में संचालित सभी डीएवी विद्यालयों के द्वारा झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 का अवहेलना करते हुए शुल्क में करीब 40 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गई है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रोक लगाने की कृपा करेंगे। वहीं कोल इंडिया को टवीट कर कहा है कि कोरना काल में झारखंड सरकार द्वारा अभिभावकों को राहत पहुंचाते हुए विद्यालयों को केवल शैक्षिक शुल्क मासिक दर पर लेने के आदेश दिया गया है।

इसके बावजूद बीसीसीएल के अंतर्गत संचालित सभी डीएवी विद्यालय द्वारा अभिभावकों से अन्य शुल्क भी जमा करने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। वहीं महासंघ के अध्यक्ष पप्पु सिंह ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को टवीट कर कहा है कि कोरना काल में झारखंड सरकार द्वारा अभिभावकों को राहत देते हुए विद्यालयों को केवल शैक्षिक शुल्क मासिक दर लेने के आदेश है। बावजूद बीसीसीएल के अंतर्गत संचालित सभी डीएवी विद्धालय द्वारा अभिभावकों से अन्य शुल्क भी जमा करने के लिए दबाव दिया जा रहा है। बताते चले कि मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य से मिलकर शुल्क लेने को लेकर आक्रोश जताया था। अभिभावकों ने कहा कि पूर्व के प्रभारी प्रचार्य ने मासिक शुल्क के अलावा अन्य कोई फीस देने को नहीं कहा था। फिर अब वार्षिक फीस को क्यों लिया जा रहा है। यह राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन है। अभिभावकों ने कहा कि वार्षिक फीस को मासिक फीस में जोड़ दिया गया है और शुल्क जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। शुल्क जमा नहीं करने पर किताब भी नहीं दिया जा रहा है। जबकि डीएवी स्कूल कोयलानगर के प्रभारी प्राचार्य पीएन झा ने कहा अभिभावक शुल्क जमा करें। सॉफ्टवेयर में जो शुल्क दिख रहा है उसे हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। फीस तो देना होगा।

chat bot
आपका साथी