वादा पुरा करें सरकार नहीं तो 15 अगस्त के बाद होगी आर पार की लड़ाई Dhanbad News

वादा पुरा करें सरकार राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ धनबाद इकाई ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र दिया। झरिया विधायक बाहर होने के कारण यह कार्यक्रम कल के बाद होगा।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:27 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:13 PM (IST)
वादा पुरा करें सरकार नहीं तो 15 अगस्त के बाद होगी आर पार की लड़ाई Dhanbad News
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र दिया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: वादा पुरा करें सरकार, राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ धनबाद इकाई ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र दिया। झरिया विधायक बाहर होने के कारण यह कार्यक्रम कल के बाद होगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार दे, जिला महासचिव अशोक चक्रवर्ती, प्रदेश संगठन मंत्री सुशील पांडेय कर रहे थे। विधायक मथुरा महतो ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग कोई नई मांग नहीं है, सरकार और जन-प्रतिनिधि दोनों आपकी पीड़ा से परिचित है। हमारी सरकार जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगी।

टुंडी विधानसभा के टुंडी, पूर्वी टुंडी, बाघमारा राजगंज एवं तोपचांची प्रखंड के सभी अगुवा साथी उपस्थित थे। पारा शिक्षकों ने विधायक को चुनाव से पहले अपना वादा याद दिलाया और मुख्यमंत्री से 15 अगस्त को पारा शिक्षकों की मांग वेतमान की घोषणा करने की मांग की, अन्यथा 15 अगस्त के बाद सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी। प्रतिनिधिमंडल में वरीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, निलाम्बर रजवार, नवीन चन्द्र सिंह, राजीव सिंह ,प्रमोद सिंह, नरेंद्र चौधरी, पिंकीमंडल,मोतीलाल महतो ,श्रीनिवास पांडेय, रविलाल हेम्बरम, छोटन प्रसाद राम ,नयन मिश्रा ,संजय सिंह ,रविन्द्र नाथ महतो, विशु महतो, अभिराम मुर्म , लखन राय, परेश रजक, विरेन्द्र शर्मा, प्रदीप मोदक, परितोष महतो, गणेश चन्द कुम्हार, अनिल राजवंशी, शंकर मरांडी, अजय गुप्ता, सुनिल राम, रामजीत राम, राजु राम, राम प्रसाद ओझा, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी