प्रेरक जोड़ी... नेत्रहीन उमेश को दुनिया के रंग दिखाएगी दिव्यांग सोनी Dhanbad News

नेत्रहीन उमेश ने ब्रेल लिपि के लिए शिक्षा हासिल की और गीत-संगीत की ट्रेनिंग लेकर स्वावलंबी बना। दिव्याग सोनी को भी शिक्षा के साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 04:44 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 12:29 PM (IST)
प्रेरक जोड़ी... नेत्रहीन उमेश को दुनिया के रंग दिखाएगी दिव्यांग सोनी Dhanbad News
प्रेरक जोड़ी... नेत्रहीन उमेश को दुनिया के रंग दिखाएगी दिव्यांग सोनी Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। पुलिस लाइन डोमपाड़ा का नेत्रहीन उमेश अब सुदामडीह की दिव्यांग सोनी कुमारी की आंखों से दुनिया के रंग देखेगा। 15 जनवरी 2020 को गोल्फ ग्राउंड में होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में दोनों परिणय सूत्र में बंधेंगे।

गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में उमेश कुमार और सोनी की सगाई हुई। इसमें कई गणमान्य शामिल हुए। नेत्रहीन उमेश ने ब्रेल लिपि के लिए शिक्षा हासिल की और गीत-संगीत की ट्रेनिंग लेकर स्वावलंबी बना। दिव्याग सोनी को भी शिक्षा के साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर दिव्याग बच्चों ने बधाई गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। मौके पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जया सिंह, पहला कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, ममता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुमित्रा अग्रवाल मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी