समय से पहले बलियापुर के खेतों में फूटी धान की बाली, जांच को पहुंची कृषि निदेशालय की टीम

बलियापुर के कई गांवों के खेतों में लगी धान की फसलों में समय से पूर्व बाली आने की शिकायत मिलने के बाद कृषि निदेशालय की जांच टीम शनिवार को गांवों का दौरा कर इसकी जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:50 PM (IST)
समय से पहले बलियापुर के खेतों में फूटी धान की बाली, जांच को पहुंची कृषि निदेशालय की टीम
समय से पहले बलियापुर के खेतों में फूटी धान की बाली, जांच को पहुंची कृषि निदेशालय की टीम

संस, बलियापुर : बलियापुर के कई गांवों के खेतों में लगी धान की फसलों में समय से पूर्व बाली आने की शिकायत मिलने के बाद कृषि निदेशालय की जांच टीम शनिवार को गांवों का दौरा कर इसकी जांच की। टीम में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के कृषि वैज्ञानिक, नेशनल सीड कारपोरेशन के वैज्ञानिक, क्रश के वैज्ञानिक, जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर के कई कृषि वैज्ञानिक शामिल थे। जांच टीम के अध्यक्ष हजारीबाग के संयुक्त कृषि निदेशक राजेश्वर दुबे ने कहा कि बलियापुर क्षेत्र में समय पूर्व धान की फसलों में बाली आने की शिकायतें विभाग को मिली थी। इसकी जांच के लिए टीम में शामिल कृषि वैज्ञानिकों के दल ने क्षेत्र का दौरा किया। कहा कि क्षेत्र के दूधिया, शीतलपुर और आसपास के छह जगहों का दौरा किया। देखा गया कि कहीं 10 तो कहीं 15 से 20 प्रतिशत से भी कम ऐसी शिकायतें देखने को मिली। कहीं पूरे प्लाट पर धान की बाली निकल आई है। इसे देख टीम में शामिल कृषि वैज्ञानिकों ने इसे अच्छा बाली बताया। बावजूद इसकी जांच के लिए टीम ने पौधे का सैंपल भी लिया। इसे लेबोरेटरी में अध्ययन के लिए भेजा जाएगा। कहा कि जहां-जहां समय पूर्व धान की बाली निकलने की शिकायतें मिली हैं। किसानों को जो बीज की वैरायटी दी गई, क्या वही बीज लगाए गए हैं। उसे समय पर लगाया गया कि नहीं। इसके अलावा पौधे के ग्रोथ के बारे में भी स्टडी की जा रही है। कहा कि जांच के बाद रिपोर्ट कृषि निदेशालय को दी जाएगी। टीम में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के डा कृष्णा प्रसाद, डा अशोक कुमार, डा वर्षा रानी, क्रश हजारीबाग के डा एसएम प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, केवीके बलियापुर के वरीय वैज्ञानिक ललित कुमार, डा आदर्श कुमार श्रीवास्तव, वाइके सिंह, डा विजय सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी