रघुनाथपुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना पर सियासत तेज

संस बलियापुर रघुनाथपुर गांव में नगर निगम की ओर से प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:40 PM (IST)
रघुनाथपुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना पर सियासत तेज
रघुनाथपुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना पर सियासत तेज

संस, बलियापुर : रघुनाथपुर गांव में नगर निगम की ओर से प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर रघुनाथपुर में प्रस्तावित योजना का विरोध करते हुए इसे नगर निगम क्षेत्र में ही कहीं दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल के लोगों के अनुसार उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को मामले पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया। योजना के लिए उपयुक्त स्थल का चयन के लिए ग्रामीणों की ओर से भी पहल करने की बात कही।

प्रतिनिधिमंडल में मासस के युवा नेता बबलू महतो, प्रखंड प्रमुख श्वेता कुमारी, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष संजय महतो, मुखिया रफीक अंसारी, राजू महतो आदि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि रघुनाथपुर कृषि बहुल गांव है। यहां के अधिकांश ग्रामीण खेती पर निर्भर हैं। निगम के अपशिष्ट प्लांट लगने से किसानों को परेशानी होगी। किसी भी हालत में यहां प्लांट लगने नहीं देंगे। रघुनाथपुर में नगर निगम की ओर से प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के विरोध में गांव के ग्रामीण काफी उद्वेलित हैं। इसके विरोध में क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलनरत हैं। बलियापुर प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना, प्रदर्शन कर चुके हैं। योजना के विरोध में क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से आंदोलन के लिए लगातार बैठक भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी