कार्यालय हटाने के विरोध में नारेबाजी, आंदोलन की दी चेतावनी

जयरामपुर कोलियरी कार्यालय गेट के बाहर शनिवार को (बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) समर्थकों ने प्रबंधन की ओर से जीनागोरा और जयरामपुर कोलियरी कार्यालयों को शिफ्ट कर अविलंब तोड़ने के जीएम के फरमान के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:26 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:26 AM (IST)
कार्यालय हटाने के विरोध में नारेबाजी, आंदोलन की दी चेतावनी
कार्यालय हटाने के विरोध में नारेबाजी, आंदोलन की दी चेतावनी

अलकडीहा : जयरामपुर कोलियरी कार्यालय गेट के बाहर शनिवार को (बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) समर्थकों ने प्रबंधन की ओर से जीनागोरा और जयरामपुर कोलियरी कार्यालयों को शिफ्ट कर अविलंब तोड़ने के जीएम के फरमान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी। मालूम हो कि गुरुवार को जीएम के साथ कुछ अधिकारियों ने जयरामपुर कोलियरी का निरीक्षण कर जल्द लोदना में शिफ्ट करने की बात कही थी। जीनागोरा से हाजिरी घर और कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए नोटिस जारी किया था। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन सरकार के साथ मिलकर आउटसोíसंग कंपनी को फायदा पहुंचाने में लगा है। यूनियन से बिना बात किए अपने मन से फरमान जारी कर देना तानाशाही है। मजदूरों के अनुसार कोलियरी चलने की स्थिति में है। लेकिन साजिश के तहत इसे बंद किया गया है। चुनाव के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मौके पर बीसीकेयू के क्षेत्रीय सचिव सबुर गोराई, दशरथ पासवान, सत्येंद्र पासवान, रामकृष्णा कुमार, सुनील पासवान, नवीन पासवान, रामाशंकर राउत, अखिलेश साव, सुरेश पासवान, बलराम महतो, सुरेंद्र पासवान, दासो भुइयां, मंटू बाउरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी