डॉन बॉस्को स्कूल में परीक्षा शुल्क, डायरी व पहचान पत्र शुल्क लिए जाने का विरोध

संवाद सहयोगी निरसा निरसा रामकनाली स्थित डॉन बॉस्को स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से परीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:55 PM (IST)
डॉन बॉस्को स्कूल में परीक्षा शुल्क, डायरी व पहचान पत्र शुल्क लिए जाने का विरोध
डॉन बॉस्को स्कूल में परीक्षा शुल्क, डायरी व पहचान पत्र शुल्क लिए जाने का विरोध

संवाद सहयोगी, निरसा : निरसा रामकनाली स्थित डॉन बॉस्को स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क के रूप में 24 सौ रुपए, पहचान पत्र व स्कूल डायरी के बदले 300 रुपए वसूले जाने का अभिभावकों ने विरोध किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा विरोध कर रहे अभिभावकों से बातचीत भी नहीं की गई और ना ही उनके द्वारा मांग पत्र को स्वीकार किया गया।

अभिभावक सुशेन मंडल, बोदीनाथ सोरेन, विश्वजीत रवानी, रवि शंकर राय, बबलू पाल, आशीष कुशवाहा, संजय प्रसाद, भोलानाथ रवानी ने कहा कि पिछले वर्ष विद्यार्थियों से परीक्षार्थी के रूप में 500 रुपए लिया गया था। इस वर्ष 6-6 माह का दो बार परीक्षा के एवज में 24 सौ रुपये की वसूली स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। पिछले साल स्कूल डायरी व पहचान पत्र के एवज में 200 रुपए लिए गए थे। इस बार 300 रुपए लिए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि अभिभावकों को उनके बच्चों का किस चीज के एवज में कितना शुल्क लगेगा इसका चार्ट उपलब्ध नहीं करवाया जाता है। कोरोना काल के कारण बच्चों की पढ़ाई पहले से ही प्रभावित है। सरकार द्वारा गाइडलाइन दी गई है कि बच्चों से बढ़ा हुआ शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्कूल प्रबंधन सरकारी गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए अभिभावकों का दोहन किया जा रहा है। जब बच्चों के अभिभावक स्कूल प्रबंधन से बात करने आते हैं तो कोरोना का रोना रो कर उन्हें गेट के बाहर से ही लौटा दिया जाता है। कोरोना काल में पहले से ही लोग आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं, दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन द्वारा आर्थिक रूप से दोहन किया जा रहा है। कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं फिर स्कूल डायरी के नाम पर ज्यादा पैसे की वसूली क्यों की जा रही हैं, यह समझ से परे है।

अभिभावक स्कूल के गेट पर लगभग 2 घंटे खड़े रहे परंतु विद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई भी इन लोगों से बातचीत करने या इनकी समस्या सुनने के लिए नहीं आया। थक-हारकर अभिभावक स्कूल के गेट से वापस लौट गए। स्कूल की उपनिदेशक सोनू सैनी ने कहा कि हम लोग अभिभावकों से अतिरिक्त किसी प्रकार की राशि नहीं ले रहे हैं। जो पहले से तय राशि है वही ली जा रही है। स्कूल डायरी व पहचान पत्र जरूरी है। सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही राशि ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी