IRCTC: अहमदाबाद, पुणे व गोआ की ट्रेन के उद्घाटन का शिड्यूल जारी, नियमित चलने का एलान जल्द

अगले कुछ दिनों में धनबाद से गोवा के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही आसनसोल से अहमदाबाद और जसीडीह से पुणे के लिए भी सीधी ट्रेन चलेगी। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। 26 को आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस की शुरुआत होगी।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:33 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:33 AM (IST)
IRCTC: अहमदाबाद, पुणे व गोआ की ट्रेन के उद्घाटन का शिड्यूल जारी, नियमित चलने का एलान जल्द
अगले कुछ दिनों में धनबाद से गोवा के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: अगले कुछ दिनों में धनबाद से गोवा के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही आसनसोल से अहमदाबाद और जसीडीह से पुणे के लिए भी सीधी ट्रेन चलेगी। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। 26 को आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस की शुरुआत होगी। दोपहर 1:15 बजे मधुपुर स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। पहले दिन मधुपुर से चलने वाली ट्रेन का टाइम टेबल पर जारी कर दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। इसके अगले दिन 27 सितंबर को जसीडीह से पुणे के बीच चलने वाली ट्रेन की शुरुआत होगी। इस ट्रेन को भी रेल मंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। इसके बाद गोवा जाने वाली ट्रेन को 28 सितंबर को ग्रीन सिग्नल दिखाया जाएगा। जसीडीह स्टेशन से दोपहर 1:15 बजे रेल मंत्री इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। जसीडीह से मधुपुर, धनबाद, बोकारो और रांची होकर ट्रेन वास्को द गामा जाएगी। फिलहाल तीनो ट्रेनों के उद्घाटन और उस दिन के टाइम टेबल ही जारी किए गए हैं। नियमित तौर पर ट्रेनों को चलाने की घोषणा संबंधित जोनल रेलवे करेगी।

09436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस

मधुपुर - दोपहर 1:15

जसीडीह - दोपहर 1:42

अहमदाबाद - सुबह 6:10

- 09435 व 09436 आसनसोल-अहमदाबाद को नियमित चलाने की तिथि की आधिकारिक घोषणा पश्चिम रेलवे करेगी।

01428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस

जसीडीह - दोपहर 1:15

पुणे  - रात 11:00

01427 व 01428 - जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाने की तारीख का एलान मध्य रेलवे करेगी।

06398 जसीडीह-वास्को-द- गामा एक्सप्रेस

जसीडीह - दोपहर 1:15

मधुपुर - दोपहर 1:35

चित्तरंजन - दोपहर 2330

बराकर - दाेपहर 3:20

धनबाद - शाम 4:15

कतरासगढ़ - शाम 4:42

चंद्रपुरा - शाम 5:23

बोकारो - शाम 6:20

रांची  - रात 8:55

वास्को-द-गामा - दोपहर 2:40

- 06397 व 06398 जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस को नियमित तौर पर चलाने की आधिकारिक घोषणा दक्षिण पश्चिम रेलवे करेगी।

chat bot
आपका साथी