Bokaro General Hospital: बदल गया ओपीडी का समय; जानें किस स्थान पर मिलेंगे काैन से रोग के चिकित्सक

बीजीएच प्रबंधन ने कमरा संख्या- तीन चार व सात के ओपीडी ड्यूटी रोस्टर में बदलाव किया है। कमरा संख्या- तीन जहां अब हफ्ते में तीन दिनों तक खुली रहेगी। कमरा संख्या चार जनरल व सात में रविवार अवकाश के दिन को छोड़ कर प्रतिदिन चिकित्सक सेवा देंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 05:36 PM (IST)
Bokaro General Hospital: बदल गया ओपीडी का समय; जानें किस स्थान पर मिलेंगे काैन से रोग के चिकित्सक
सेल का बोकारो जनरल अस्पताल ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो जनरल अस्पताल में चिकित्सकों की ओपीडी का समय बदल दिया गया है। नई तिथि 16 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक प्रभावी गई है। योजना बीजीएच के कमरा संख्या- तीन हृदय रोग विभाग, कमरा संख्या- चार जनरल फिजिशियन विभाग तथा कमरा संख्या- सात चेस्ट क्लीनिक विभाग में लागू की गई है। बीजीएच प्रबंधन मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए अपने ओपीडी में चिकित्सकों के समय सारणी में फेरबदल की है। अस्पताल के ईडी मेडिकल सह हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एके सिंह के बीते माह रिटायर होने के बाद कमरा संख्या- तीन हृदय रोग विभाग को अब हफ्ते में छह दिन के बजाय मात्र तीन दिन तक चलाने का फैसला लिया गया है।

किस ओपीडी में कौन चिकित्सक की लगी ड्यूटी

बीजीएच प्रबंधन ने कमरा संख्या- तीन, चार व सात के ओपीडी ड्यूटी रोस्टर में बदलाव की है। इनमें कमरा संख्या- तीन जहां अब हफ्ते में तीन दिनों तक खुली रहेगी। वही कमरा संख्या चार जनरल व सात में रविवार अवकाश के दिन को छोड़ कर प्रतिदिन चिकित्सक मरीजों के बीच अपनी सेवा देंगे। कमरा संख्या तीन में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक सोमवार को डॉ. वीसी झा, बुधवार को डॉ. बीबी करूणामय तथा शुक्रवार को डा. सतीश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। वही कमरा संख्या चार जनरल फिजिशियन विभाग में सुबह 8.30 बजे दोपरह 12 बजे तक तथा शाम 4.30 बजे 6.30 बजे तक सोमवार को डॉ. अनिरूद्ध बंदोपाध्याय, मंगलवार को डॉ विकास कुमार, बुधवार को डा. शिमाल मार्डी, गुरुवार को डा. साकेत मिश्रा, शुक्रवार को डा. संतोष चौबे तथा शनिवार को डा. अभय कुमार रोहतगी को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। जबकि कमरा संख्या सात चेस्ट क्लीनिक में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तथा शाम 4.30 से 6.30 तक सोमवार को छाती रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप कुमार, मंगलवार को गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डा. विजय कुमार पंडित, बुधवार को छाती व टीवी रोग विशेषज्ञ डा. आरके गौतम, गुरुवार को किडनी रोग विशेषज्ञ डा. मुक्तेश्वर रजक, शुक्रवार को छाती रोग विशेषज्ञ डा. अनिल अग्रवाल तथा शनिवार को जनरल फिजिशियन डा. अभिषेक वर्मा मरीजों के बीच अपनी सेवा देंगे।

chat bot
आपका साथी