IRCTC: नये साल में पुण्य की डुबकी के लिए अभी से करा लें बुकिंग, चंद सीटें ही शेष

अगले साल प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन होगा जिसमें देश विदेश में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस वजह से इलाहाबाद जानेवाली ट्रेनें जनवरी-फरवरी में हाउसफुल रहेंगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 12:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 05:03 PM (IST)
IRCTC: नये साल में पुण्य की डुबकी के लिए अभी से करा लें बुकिंग, चंद सीटें ही शेष
IRCTC: नये साल में पुण्य की डुबकी के लिए अभी से करा लें बुकिंग, चंद सीटें ही शेष

धनबाद, जेएनएन। नये साल में संगम नगरी में पुण्य की डुबकी लगाने के आपको एक दो नहीं बल्कि पूरे छह अवसर मिलेंगे। जी हां, अगले साल प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन होगा जिसमें देश विदेश में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस वजह से इलाहाबाद जानेवाली ट्रेनें जनवरी-फरवरी में हाउसफुल रहेंगी। ऐसे में पहले से बुकिंग करा लेना बेहतर होगा। इन तिथियों में कर सकेंगे पुण्य स्नान 10 जनवरी - पौष पूर्णिमा 15 जनवरी - मकर संक्रांति 24 जनवरी - मौनी आमावस्या 30 जनवरी - बसंत पंचमी 9 फरवरी - माघी पूर्णिमा 21 फरवरी - महाशिवरात्रि इन ट्रेनों में अब चंद सीटें ही खाली 12311 कालका मेलः स्लीपर में उपलब्ध, थर्ड एसी में सिर्फ एक सीट, सेकेंड एसी में चार सीटें 12381 पूर्वा एक्सप्रेसः स्लीपर व थर्ड एसी में में उपलब्ध, सेकेंड एसी भी खाली 12307 जोधपुर एक्सप्रेसः स्लीपर व थर्ड एसी में में उपलब्ध, सेकेंड एसी भी खाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेसः स्लीपर व थर्ड एसी में में उपलब्ध, सेकेंड एसी भी खाली 13 जनवरी को दीक्षाभूमि के स्लीपर में छह सीटें, थर्ड एसी में वेटिंग 13 जनवरी को हावड़ा-जोधपुर, कालका मेल, सियालदह-अजमेर में चंद सीटें 13 जनवरी को छिवकी तक जाने के लिए मुंबई मेल में पर्याप्त सीटें उपलब्ध 13 जनवरी को शिप्रा एक्सप्रेस में स्लीपर में वेटिंग थर्ड व सेकेंड एसी में चंद सीटें फरवरी में इलाहाबाद जानेवाली ज्यादातर ट्रेनों में अब चंद सीटें ही शेष।

chat bot
आपका साथी