Onion Price: आंख से आंसू निकालने लगा प्याज, एक सप्ताह में किलो पर इतने रुपये की वृद्धि; झारखंड सरकार नहीं फिक्रमंद

Onion prices increased 25 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 30 रुपये बिक रहा है। यही प्याज 15 दिन पहले तक बाजार में 20 के आसपास था। प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी से जनता परेशान है। भाव को नियंत्रित करने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास नहीं हो रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 02:55 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 10:08 AM (IST)
Onion Price: आंख से आंसू निकालने लगा प्याज, एक सप्ताह में किलो पर इतने रुपये की वृद्धि; झारखंड सरकार नहीं फिक्रमंद
प्याज के भाव में तेजी देखी जा रही ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Onion Price लगता है कोरोना की चिंता में केंद्र और राज्य सरकारें बाजार का नियंत्रण करना भूल नहीं हैं। प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को कोई देशव्यापी कारण नजर नहीं आ रहा है। फिर धनबाद और झारखंड के बाजारों में प्याज भाव खा रहा है। एक सप्ताह के अंदर में 5 रुपये किलो की बढ़ोतरी हो गई है। 25 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 30 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि यही प्याज 15 दिन पहले तक बाजार में 20 के आसपास था। प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी से जनता परेशान है। लेकिन इसके भाव को नियंत्रित करने के लिए न तो धनबाद जिला प्रशासन और न ही झारखंड सरकार की तरफ से कोई कदम उठाए जा रहे हैं। अभी सबकी नजर कोरोना को नियंत्रित करने पर है। इसका फायदा थोक से लेकर खुदरा प्यारी तक उठा रहे हैं। 

प्याज को देख सरसों तेल भी रिवर्स गियर में  

महज दो दिनों के अंदर ही सरसों तेल की कीमतों में दो रूपये का उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार कम होती कीमतों के बाद फिर से सरसों तेल की कीमतें बढ़ने लगी हैं। खास कर यह बढ़त सलोनी ब्रांड के सरसों तेल की कीमतों में देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार से रिफाइन तेल की कीमतों में भी एक से दो रूपये की बढ़त देखने को मिली है। लगता प्याज  के भाव में बढ़ोतरी को देखकर सरसों तेल भी भड़क रहा है। बात तीन जून की करें तो सरसों तेल 167-168 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा था। रविवार को इसकी कीमत 168-170 रुपये प्रति लीटर रही। इसी प्रकार से 150 रुपये प्रति लीटर में बिकने वाला महाकोश रिफाइन की कीमत अब 152 रुपये प्रति लीटर हो गई है। खुदरा कीमतों के साथ-साथ थोक की दरों में भी यह बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बाजार की मानें तो सरसों की दरों में आ रहे उछाल का यह असर बाजार में देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी यह उछाल और गिरावट देखने को मिलती रहेगी।

सलोनी सरसों तेल - 2624 रुपये प्रति 16 लीटर - 170 रुपये प्रति लीटर फार्च्यून सरसों तेल - 2592 रुपये प्रति 16 लीटर - 168 रुपये प्रति लीटर रिफाइन फार्च्यून तेल - 2544 रुपये प्रति 16 लीटर - 165 रुपये प्रति लीटर रिफाइन महाकोश तेल - 1740 रुपये प्रति 12 लीटर - 152 रुपये प्रति लीटर

खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो

चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 30 रुपये चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 45 रुपये अरहर दाल - 9100 रुपये - 100 से 105 रुपये मसूर दाल - 7700 रुपये - 82 से 88 रुपये चना दाल - 6550 रुपये - 72 से 75 रुपये मूंग दाल - 9000 रुपये - 100 से 105 रुपये चना - 5800 रुपये - 64 रुपये आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये आलू - 1150 रुपये - 15 से 16 रुपये प्याज - 2200 रुपये - 30 रुपये
chat bot
आपका साथी