Onion Price: फिर रुलाने लगा प्याज, एक माह में कीमतों में 15 रुपये का उछाल; जानें धनबाद का बाजार भाव

Onion prices increased चार दिन पूर्व प्याज की कीमत धनबाद में 30 रुपये किलो थी जो अब खुदरा में 34 रुपये प्रति किलो हो चुकी है। पुटकी के प्याज कारोबारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बारिश के कारण प्याज की किल्लत हो रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:06 PM (IST)
Onion Price: फिर रुलाने लगा प्याज, एक माह में कीमतों में 15 रुपये का उछाल; जानें धनबाद का बाजार भाव
प्याज की कीमतों में वृद्धि ( सांकेतिक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Onion prices increased/ Dhanbad Jharkhand Market अब प्याज लोगों को रूलाने की ओर अग्रसर है। बीते एक माह के दौरान इसकी कीमतों में 15 रुपये प्रति किलो का उछाल देखने को मिला है। बाजार की मानें तो बरसात के दिनों में इसकी कीमतें और बढेंगी। ऐसे में गृहणियों की भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं। बात इस साल 20 मई की करें तो तब धनबाद के बाजार में प्याज 20 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था।  तब से लेकर अब तक इसकी दर में लगातार दो से तीन रुपये की बढ़ोत्तरी हो रही थी। चार दिन पूर्व प्याज की कीमत धनबाद में 30 रुपये किलो थी जो अब थोक में 34 रुपये प्रति किलो हो चुकी है। खुदरा में यह 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

कीमतों में वृद्धि के लिए बारिश को ठहराया जा रहा जिम्मेदार

पुटकी के प्याज कारोबारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बारिश के कारण प्याज की किल्लत हो रही है। जबकि मांग अधिक है। ऐसे में कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। प्याज की दरों को लेकर कृषि बाजार उत्पादन बाजार समिति ने भी अपनी सूची जारी कर दी है। खरनागढ़ा सरायढेला में रहने वाली गृहणी गुड़िया शर्मा ने बताया कि प्याज रोज की जरुरत है। यदि इसकी कीमतें बढ़ती हैं तो इसका सीधा असर घर के बजट पर पड़ता है। सरकार को इसकी कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए।

कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से जारी सरसों व रिफाइन तेल की कीमतें ईंजन सरसों तेल - 3660 रुपये प्रति 20 लीटर - 188 रुपये प्रति लीटर हाथी सरसों तेल - 2544 रुपये प्रति 16 लीटर - 164 रुपये प्रति लीटर सलोनी सरसों तेल - 2464 रुपये प्रति 16 लीटर - 160 रुपये प्रति लीटर फार्च्यून सरसों तेल - 2416 रुपये प्रति 16 लीटर - 161 रुपये प्रति लीटर रिफाइन फार्च्यून - 2496 रुपये प्रति 16 लीटर - 162 रुपये प्रति लीटर रिफाइन महाकोश तेल - 1630 रुपये प्रति 12 लीटर - 145 रुपये प्रति लीटर खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 30 रुपये चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 47 रुपये अरहर दाल - 8800 रुपये - 98 रुपये मसूर दाल - 7300 रुपये - 82 रुपये चना दाल - 6200 रुपये - 65 रुपये मूंग दाल - 8700 रुपये - 100 रुपये चना - 5600 रुपये - 64 रुपये आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये आलू - 1000 रुपये - 17 रुपये प्याज - 2600 रुपये - 34 रुपये
chat bot
आपका साथी