कोरोना वायरस से धनबाद में एक और की माैत, अब तक 103 ने तोड़ा दम

एसएनएमएमसीएच के कैथ लैब में स्थित कोविड सेंटर में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले मौत का संख्या सबसे ज्यादा सेंट्रल अस्पताल के कोविड 19 सेंटर में थी। एसएन एमएमसीएच में अब तक 56 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 11:45 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 11:45 AM (IST)
कोरोना वायरस से धनबाद में एक और की माैत, अब तक 103 ने तोड़ा दम
धनबाद में कोरोना से अब तक साै से ज्यादा लोगों की माैत हो चुकी है (फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। धनबाद में कोरोना वायरस के नियंत्रण के बावजूद संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह एसएनएमएमसीएच के कैथ लैब स्थित कोविड सेंटर में भूली के एक 55 वर्षीय ने मरीज ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना स्वजनों को दी गई है। सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया है। फिलहाल मृत शरीर को मोर्चरी में शिफ्ट कराया गया है। 22 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज को यहां भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुबह में मरीज आखिर जिंदगी की जंग हार गए।इधर, जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 103 पहुंच गई है।

कैथ लैब सेंटर में सबसे ज्यादा मौत

एसएनएमएमसीएच के कैथ लैब में स्थित कोविड सेंटर में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले मौत का संख्या सबसे ज्यादा सेंट्रल अस्पताल के कोविड 19 सेंटर में थी। एसएन एमएमसीएच में अब तक 56 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।

स्वजन के निवेदन पर सौंपा जा सकेगा शव

कोविड की गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित शव को स्वजन को सौंपा जा सकता है। इसके लिए परिजनों को सबके लिए निवेदन करना होगा। स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शव सौंपने की अपील की है। हालांकि शव के डिस्पोजल में कोविड नियमों का पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी