बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ने राैंंदा, एक की माैत, दूसरा अस्पताल में

पिंड्राहाट निवासी 14 वर्षीय मनोज बाउरी व उसका चचेरा भाई 23 वर्षीय विपुल बाउरी अपनी बहन को बलियापुर स्थित आमटाल गांव ससुराल पहुंचाने रविवार को घर से निकले थे।

By mritunjayEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:47 AM (IST)
बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ने राैंंदा, एक की माैत, दूसरा अस्पताल में
बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ने राैंंदा, एक की माैत, दूसरा अस्पताल में

कालूबथान, जेएनएन। कालूबथान ओपी क्षेत्र के बलियापुर-पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर बड़मुड़ी बोंगामोड़ जोरिया के समीप रविवार सुबह 11 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दूसरा युवक पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दोनों युवक चचेरे भाई थे। दोनों बहन को ससुराल पहुंचाकर लौट रहे थे। बाद में घटना की सूचना पाकर आंखद्वारा के मुखिया सष्टि सिंह, दूधिया के मुखिया रफीक अंसारी, जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई और जिप सदस्य दिल मोहम्मद ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपया मुआवज देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

पिंड्राहाट निवासी 14 वर्षीय मनोज बाउरी व उसका चचेरा भाई 23 वर्षीय विपुल बाउरी अपनी बहन को बलियापुर स्थित आमटाल गांव ससुराल पहुंचाने रविवार की सुबह आठ बजे बाइक संख्या जेएच 10 बीसी- 0726 से निकले थे। लौटने के क्रम में बोंगामोड़ जोडिय़ा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बिना नंबर के खाली ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मनोज बाउरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि विपुल बाउरी को गंभीर अवस्था में ग्रामीणों ने पीएमसीएच भेजा। वहीं मौका का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। सूचना पाकर कालूबथान, बलियापुर एवं चिरकुंडा पुलिस एवं निरसा अंचलाधिकारी कृष्णा कुमार मरांडी घटना स्थल पर पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। जबकि ग्रामीण एवं परिवार पुलिस की बात को मानने को तैयार नहीं थे। काफी मशक्कत के बाद परिवार वालों को समझा बुझाकर ट्रैक्टर मालिक इंद्रजीत सिंह से क्रशर एसोसिएशन के सचिव नवनी दां एवं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के उपस्थिति में मुआवजे के तौर पर मृतक एवं घायल के परिवार वालों को तीन- तीन लाख रुपया देने पर सहमति बनी। जिसमें दोनों परिवार वालों को दो लाख नगद दिया गया। बाकी चार लाख रुपया का चार अलग अलग चेक दिया गया। तब जाकर पांच घंटे के बाद सड़क जाम हटा। वार्ता में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर मांझी, बामापद बाउरी, बापी आचार्य, काजल नाग, श्यामापद बाउरी, तूफान दा, सुकुमार दे, जितेन दे, बादल दे, समीर दे सहित पिंड्राहाट हित आस पास के काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

मृतक मनोज बाउरी के पिता की मौत सात साल पहले हो चुकी है : मृतक मनोज बाउरी के पिता का निधन सात वर्ष पहले हो चुकी है। वे चार भाई हैं। मृतक चार भाई में सबसे छोटा था। मृतक का दो बड़ा भाई दिहाड़ी मजदूरी का काम कर दो भाइयों को पढ़ा रहा था। वह अगले वर्ष मैट्रिक का परीक्षा देने वाला था। वही घायल विपुल बाउरी भी चार भाईयों में सबसे छोटा है। वह इंटर पास करने के बाद पिंड्राहाट स्थित इलाहाबाद बैंक में दैनिक मजदूरी का काम करता है। 

chat bot
आपका साथी