PMCH Doctors Updates : बुधवार को पीएमसीएच के ओपीडी में मिलेंगे ये डॉक्टर, सुबह नौ से बारह व शाम तीन से छह होगा समय

लॉक डाउन अवधि के बाद अब एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) के ओपीडी में नियमित डॉक्टर मरीजों को देखने लगे हैं। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो समय में चल रहा है। पहला ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। कोई दूसरा ओपीडी

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:34 AM (IST)
PMCH Doctors Updates : बुधवार को पीएमसीएच के ओपीडी में मिलेंगे ये डॉक्टर, सुबह नौ से बारह व शाम तीन से छह होगा समय
लॉक डाउन अवधि के बाद अब एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) के ओपीडी में

जागरण संवाददाता, धनबाद: लॉक डाउन अवधि के बाद अब एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) के ओपीडी में नियमित डॉक्टर मरीजों को देखने लगे हैं। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो समय में चल रहा है। पहला ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। कोई दूसरा ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं। यहां आने वाले मरीजों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित विभाग के लिए पर्ची जारी की जा रही है। इसके बाद रोहित को संबंधित विभाग में जाना पड़ता है।

आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में

मेडिसिन : डॉ एलबी टुड्डू

हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण

सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया

नेत्र रोग : डॉ यूएस सिंह

स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ राज लक्ष्मी तुबिद

शिशु रोग : डॉ केके चौधरी

मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी

दंत : डॉ एफ आजम

चर्म रोग : डॉ एसके मंडल

नशा विमुक्ति केंद्र : डॉ विभूतिनाथ

chat bot
आपका साथी