चेक डैम में डूबे बुजुर्ग का शव पानी के ऊपर उपलाता मिला, स्वजन रो रोकर हुए बेहाल

तीन दिनों से लापता बाघमारा गांव के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग तारापदो मुखर्जी उर्फ तारू का शव बुधवार की सुबह सरैयाभीठा स्थित चेक डैम के पानी में उपलाता हुआ मिला। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। रो-रोकर बेहाल हुए।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:39 PM (IST)
चेक डैम में डूबे बुजुर्ग का शव पानी के ऊपर उपलाता मिला, स्वजन रो रोकर हुए बेहाल
शव बुधवार की सुबह सरैयाभीठा स्थित चेक डैम के पानी में उपलाता हुआ मिला। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, झरिया-बलियापुर: तीन दिनों से लापता बाघमारा गांव के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग तारापदो मुखर्जी उर्फ तारू का शव बुधवार की सुबह सरैयाभीठा स्थित चेक डैम के पानी में उपलाता हुआ मिला। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। रो-रोकर बेहाल हुए। स्वजनों ने कहा कि तारू सोमवार को घर के लोगों को बिना बताए मछली पकड़ने जाल लेकर निकला था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। मंगलवार तारापद का चप्पल, कपड़े और मछली मारने वाला जाल पंचायत के ही सरैयाभीठा स्थित चेक डैम के किनारे पाया गया। बुजुर्ग की खोज में मंगलवार को दिन भर चेक डैम के गहरे पानी में लोग गोता लगा कर उसे खोजते रहे। बलियापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची जानकारी ली। शाम तक तारापद के नहीं मिलने पर सभी लौट आए। सुबह में उसका शव पानी में उपलाता मिला। मृतक तारापद के घर में उनकी पत्नी और एक बहू है। उनके दो पुत्रों में छोटा पुत्र एक मामले में जेल में है। बड़ा पुत्र मजदूरी करने बाहर गया हुआ है। पत्नी व बहू रो रोकर बेहाल है। तारापद का शव मिलने की जानकारी पुत्र को भी दी गई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में किया। मौके पर पंचायत के मुखिया संजीत गोराई के अलावा अनेक लोग थे।

chat bot
आपका साथी