334 आवेदन पत्रों में 172 का किया गया निष्पादन

लोयाबाद व महुदा इलाके में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:33 PM (IST)
334 आवेदन पत्रों में 172 का किया गया निष्पादन
334 आवेदन पत्रों में 172 का किया गया निष्पादन

संवाद सहयोगी, लोयाबाद/महुदा: लोयाबाद व महुदा इलाके में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में कोरोनारोधी टीका भी लगवाया। लोयाबाद पावर हाउस शिव मंदिर समीप विवाह भवन में शिविर लगाया गया। प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण शिविर में बहुत कम लोग ही पहुंचे थे। विभिन्न समस्याओं से संबंधित 334 आवेदन पत्र आए जिसमें 172 का निष्पादन किया गया। वार्ड सात और आठ के पीडीएस दुकानदारों द्वारा धोती, लूंगी और साड़ी का लाभुकों के बीच वितरण किया गया। शिविर में आधार कार्ड में नाम सुधारने, राशन कार्ड बनाने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, स्वास्थ्य की जांच कराने, नाली निर्माण, नाली की साफ-सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास परियोजना, जल संयोजन, स्ट्रीट लाइट, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, सड़क व नाली निर्माण तथा वृद्धापेंशन के स्टाल लगाए गए थे। शिविर में अधिक कोरोना वैक्सीन लेने स्वास्थ्य की जांच कराने आधार कार्ड में नाम सुधारने और नाली निर्माण व सफाई से संबंधित लोगों की भीड़ देखी गई। भूमि सुधार अपर समाहर्ता सतीश चंद्र द्वारा शिविर का जायजा लिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, सिटी प्रबंधक रजनीश लाल, आवास योजना के पप्पू कुमार, डा. प्रेम नाथ, सीएचओ सुधा कुमारी, जेई शकील अंसारी, बीएमसी चंदन मिश्रा, डीएमसी अशोक कुमार, बैधनाथ कुमार, संतोष कुमार,अभिषेक कुमार, शारदा कुमारी, मीना कुमारी आदि शामिल थी।वहीं तेतुलिया- टू पंचायत सचिवालय में लगाये गये शिविर का बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर सिंह एवं प्रधान आदर कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। ग्रामीणों को सीओ और बीडीओ ने अपने हाथों पेंशन स्वीकृति पत्र दिया।

chat bot
आपका साथी