बस्ताकोला में बिजली व पिट वाटर की मांग पर ओबी डंपिग का काम ठप

संस धनसार बस्ताकोला आउटसोर्सिंग में ओबी डंपिग के दौरान एक वाहन की चपेट में आने से बिज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:41 PM (IST)
बस्ताकोला में बिजली व पिट वाटर की मांग पर ओबी डंपिग का काम ठप
बस्ताकोला में बिजली व पिट वाटर की मांग पर ओबी डंपिग का काम ठप

संस, धनसार : बस्ताकोला आउटसोर्सिंग में ओबी डंपिग के दौरान एक वाहन की चपेट में आने से बिजली का तार व पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण विक्ट्री कॉलोनी में गुरुवार की रात से बिजली और पिट वाटर की आपूर्ति ठप है। इससे गुस्साए कॉलोनी के दर्जनों लोग शुक्रवार को चांदमारी ट्रांसपोर्टिग व आउटसोर्सिंग के डंपिग कार्यस्थल पर पहुंच गए और काम ठप कर दिया। दर्जनों की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। ढाई घंटे तक कार्य बाधित रहा। लोगों ने कॉलोनी में जल्द बिजली आपूर्ति व क्षतिग्रस्त पाइप को बदलकर जलापूर्ति की मांग की। आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं लालमुनी ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से ऐसा हुआ है। जब तक बिजली बहाल कर पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा। बस्ती के हजारों लोग पानी व बिजली से वंचित हैं। प्रबंधन के गंभीर नहीं होने पर ही आंदोलन को बाध्य हुए। बस्ताकोला कोलियरी के पीओ एके शर्मा और प्रबंधक अजय कुमार भुइयान मौके पर पहुंचे। महिला ग्रामीणों ने प्रबंधन को खूब खरी-खोटी सुनाई। कहा कि लापरवाही की वजह से हजारों लोग परेशान हैं। प्रबंधन ने लोगों को किसी तरह से समझाया। आनन-फानन में क्षतिग्रस्त पाइप को बदलने और बिजली आपूर्ति के लिए कार्य शुरू किया गया। काम शुरू होने के बाद मामला शांत हुआ। इन दिनों विक्ट्री कॉलोनी के नजदीक आउटसोर्सिंग की ओबी की डंपिंग की जा रही है। इसी मार्ग के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है। मार्ग के पास ही पिट वाटर पाइप लाइन बिछी है। इसी दौरान उक्त घटना हुई।

chat bot
आपका साथी