धनबाद को मिला Covishield का 17000 डोज, बढ़ाई गई टीकाकरण केंद्रों की संख्या; यहां देखें आज कहां-कहां मिलेगा टीका

धनबाद में टीकाकरण केंद्रों पर पहले और दूसरे डोज के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की है। गुरुवार को कुल 55 केंद्रों को लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 07:51 AM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 11:37 AM (IST)
धनबाद को मिला Covishield का 17000 डोज, बढ़ाई गई टीकाकरण केंद्रों की संख्या; यहां देखें आज कहां-कहां मिलेगा टीका
धनबाद सदर अस्पताल में वैक्सीन लेती युवती और कोविशल्ड का स्टॉक ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता धनबाद। झारखंड स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय रांची से धनबाद को कोविशिल्ड का 17000 डोज मिला है। वैक्सीन मिलते ही विभाग ने जिले में सेशन साइटों की संख्या बढा दी है। गुरुवार को 54 सेंटरों पर लोगों को टीका लगाया जाएगा। पिछले 3 दिनों से जिले में टीका की कमी होने की वजह से टीकाकरण केंद्रों की संख्या काफी कम थी। सबसे ज्यादा परेशानी दूसरा डोज लेने वाले लोगों को हो रही थी। टीकाकरण केंद्रों पर पहला और दूसरा डोज के लिए अलग-अलग व्यवस्था किये गए हैं।  उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की है। 

12 अगस्त को धनबाद जिले के निम्न केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। pic.twitter.com/hWfN9AKs6M

— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) August 11, 2021 
इन सेंटरों पर होगा टीकाकरण-18 प्लस सीएचसी बलियापुर - 200 मोबाइल टीम बलियापुर - 200 सुरूंगा पीबी - 200 एमएस नॉर्थ तीसरा - 200 कुसमाटांड़ पीबी - 200 पलानी पीबी - 200 छाताटांड़ स्कूल - 200  बीसीसीएल तेतुलमारी - 300 बीसीसीएल तिलाटांड़ - 350 एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक - 300 सदर अस्पताल - 300 सिंफर - 300 रेलवे ऑडिटोरियम - 300 बेरा अस्पताल - 200 रेडक्रॉस - 300 कमलोदय भवन गांधीनगर - 200 एमएस भूली बी ब्लॉक - 200 आइएन चंद्रो सामुदायिक •ावन - 200 पंचायत भवन नवाडीह - 150 पंचायत भवन बरडुबी - 150 गुजराती स्कूल - 200 अल इस्लाह स्कूल वासेपुर - 200  सीएचसी गोविंदपुर - 200 वनस्थली एमएस तिलैया - 200 एसएम करमाटांड़ - 200 एमएस तुमादाहा - 200 मोबाइल टीम गोविंदपुर - 100  यूसीएचसी सिंदरी - 300 बीसीसीएल एचओसी जेलगोड़ा - 200 मीनी आइटीआइ झरिया - 300 मरियम स्कूल जामाडोबा - 150 मोबाइल टीम झरिया - 150  बीआरसी निरसा - 200 डीनोबली स्कूल मैथन - 200 लैकडीह डिस्पेंसरी चिरकुंडा - 200 पंचायत भवन डमरकुंडा - 200 प्रसाद मीडिल स्कूल निरसा - 200 पंचायत भवन वृंदावनपुर - 200 पंचायत भवन पाथरकुंआ - 200 मोबाइल टीम निरसा - 200 मोबाइल टीम कलियासोल - 200  सीएचसी टुंडी - 200 मनियाडीह - 200 खरमो - 200 मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी - 150  ओल्ड हॉस्पिटल तोपचांची - 110 एपीएचसी गोमोह - 180 पीबी सिंहदाहा - 110 पीबी हरीहरपुर - 100

      50 प्लस सीएचसी बाघमारा - 250 पीएचसी जोगता - 200 मोबाइल टीम एग्यारकुंड - 200

chat bot
आपका साथी