कोयला का सैंपल लेने को लेकर विक्रय अधिकारी व सिफर-टेक्नो टीम के साथ नोकझोंक

अलकडीहा बेहतर गुणवत्ता वाले कोयले की डिस्पैच को लेकर गुरुवार को कोयला का सैंपल लेने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:34 PM (IST)
कोयला का सैंपल लेने को लेकर विक्रय अधिकारी व सिफर-टेक्नो टीम के साथ नोकझोंक
कोयला का सैंपल लेने को लेकर विक्रय अधिकारी व सिफर-टेक्नो टीम के साथ नोकझोंक

अलकडीहा : बेहतर गुणवत्ता वाले कोयले की डिस्पैच को लेकर गुरुवार को कोयला का सैंपल लेने लोदना नौ नंबर साइडिग पहुंची सिफर-टेक्नो कंपनी की टीम के साथ लोदना क्षेत्र के विक्रय अधिकारी अमित कुमार की खूब नोकझोंक हुई। सैंपल के लिए कोयला लेने के दौरान काम में दखलंदाजी व नोकझोंक से भड़की टीम ने काम बंद करा दिया। दो वाहनों में आए आधा दर्जन से अधिक कर्मियों ने मामले की सूचना सिफर के वरीय अधिकारियों को दी। सिफर के अधिकारी पी बारला ने मामले से बीसीसीएल के उच्च अधिकारी को अवगत कराते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद वह खुद साइडिग पहुंचे। वहीं विक्रय अधिकारी ने सिफर के कर्मियों के साथ किसी प्रकार की नोकझोंक व काम में व्यवधान डालने से इन्कार किया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के अधिकारी ने विक्रय विभाग के अधिकारी की जमकर क्लास ली। मामले को सलटाने के लिए मुख्यालय से जीएम सुरक्षा एके सिंह को लोदना भेजा। जीएम सुरक्षा व सिफर अधिकारी पी बारला के नेतृत्व में टेक्नो के कर्मियों ने कोयले का सैंपल लिया। मामला सलटने के बाद सिफर के अधिकारी ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

----

क्या है मामला :

सरकार व बीसीसीएल के सीएमडी के निर्देश पर गुणवत्ता युक्त कोयला पावर हाउस को डिस्पैच करने के लिए सिफर की ओर से कोयला का सैंपल लेकर इसका ग्रेड सुनिश्चित किया जाता है। कोयले के ग्रेड पर ही उसका दाम कंपनी निर्धारित करती है। सिफर ने कोयले की गुणवत्ता जांच की जवाबदेही टेक्नो कंपनी को दी है। टेक्नो के कर्मी आदर्श कुमार, आकाश कुमार आदि लोदना नौ नंबर साइडिग पहुंचे। खराब कोयले को देखकर भड़क गए। कोयले का सैंपल लेने के दौरान साइडिग के कर्मियों व विक्रय अधिकारी ने सैंपल नहीं लेने दिया। साइडिग में अन्यत्र गिरे अच्छे श्रेणी के कोयले को सैंपल के लिए लेने को दबाव डाला। जब टेक्नो की टीम ने उनकी बात मानने से इन्कार किया तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद विक्रय अधिकारी व टेक्नो कर्मियों नोकझोंक हुई। बाद में मामला सलट गया।

chat bot
आपका साथी