अब सदर अस्पताल में होगा 24 घंटे इलाज

उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर सदर अस्पताल में 24 घंटे बेहतर सुविधाएं प्रदान करने उद्देश्य सप्ताह के सभी दिन डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही डीएमएफटी पीएमयू टीम एवं डीसीआईपी इंट‌र्न्स की ओर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 03:53 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 03:53 AM (IST)
अब सदर अस्पताल में होगा 24 घंटे इलाज
अब सदर अस्पताल में होगा 24 घंटे इलाज

जागरण संवाददाता, धनबाद : उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर सदर अस्पताल में 24 घंटे बेहतर सुविधाएं प्रदान करने उद्देश्य सप्ताह के सभी दिन डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही डीएमएफटी पीएमयू टीम एवं डीसीआईपी इंट‌र्न्स की ओर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि नवनिर्मित सदर अस्पताल को नए सिरे से संचालित करने के लिए अधिसूचित किया गया है। साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा मेडिकल ऑफिसरों की प्रतिनियुक्ति अस्पताल में की गई है। वहीं सिविल सर्जन द्वारा अन्य मेडिकल ऑफिसर, पारा चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन तीन पाली में चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्साकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक, दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक और तीसरी पाली में रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक चिकित्सक बैठेंगे। वहीं अपॉइंटमेंट की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। वर्तमान में कोई भी व्यक्ति घर बैठे यह जान सकते हैं कि सदर अस्पताल में कौन से चिकित्सक उपलब्ध हैं तथा मरीजों का इलाज कर रहे हैं। साथ यही घर बैठे ही तिथि और समय चुनकर इलाज के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपॉइंटमेंट बुक करने अथवा सदर अस्पताल से जुड़ी हुई अन्य जानकारियों हेतु सर्वप्रथम किसी भी व्यक्ति को हॉस्पिटलडॉट इगोवडीएचएनडॉटइन पोर्टल पर जाकर साइन अप करना होगा। साइन अप करने हेतु नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, उम्र तथा ब्लड ग्रुप का विवरण देना होगा साथ ही अपने प्रोफाइल में लॉग इन करने हेतु पासवर्ड का निर्माण करना है। इस प्रक्रिया के पश्चात अपने ईमेल आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से उक्त पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है। वर्तमान में इस पोर्टल पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का विवरण देखा जा सकता है। साथ ही सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। अपॉइंटमेंट बुक होने पर इसकी जानकारी संबंधित के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

किस दिन कौन-कौन से डॉक्टर

रविवार : प्रथम पाली में डॉ रेखा कुमारी, डॉ अंकिता सिन्हा, डॉ पूनम सिंह, डॉ एम नारायण एवं डॉ ए त्रिगुनाथ, दूसरी पाली में डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ एस एम जफरुल्लाह, डॉ ए त्रिगुनाथ, डॉ नरेश प्रसाद एवं डॉ पी पी पांडे तथा तीसरी पाली में डॉ कुलदीप तिर्की, डॉ अरविद कुमार, डॉ मासूम आलम, डॉ पी पी पांडे एवं डॉ रमेश कुमार हेम्ब्रम। सोमवार : प्रथम पाली में डॉ रेखा कुमारी, डॉ अंकिता सिंहा, डॉ रमेश कुमार हेम्ब्रम, डॉ एस एम जफरुल्लाह, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ एम नारायण एवं डॉक्टर पूनम सिंह। दूसरी पाली में डॉ पी पी पांडे, डॉ ए त्रिगुनाथ एवं डॉ अरविद कुमार तथा तीसरी पाली में डॉ मासूम आलम। मंगलवार : प्रथम पाली में डॉ रेखा कुमारी डॉ अंकिता सिंहा, डॉ रमेश कुमार हेम्ब्रम, डॉ एस एम जफरुल्लाह, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ पी पी पांडे एवं डॉ ए त्रिगुनाथ, दूसरी पाली में डॉ एम नारायण, डॉ पूनम सिंह एवं डॉ नरेश प्रसाद तथा तीसरी पाली में डॉ अरविद कुमार। बुधवार : प्रथम पाली में डॉ रेखा कुमारी डॉ अंकिता सिंहा, डॉ रमेश कुमार हेम्ब्रम, डॉ एस एम जफरुल्लाह, डॉ एम नारायण, डॉ पूनम सिंह एवं डॉ ए त्रिगुनाथ, दूसरी पाली में डॉ आलोक विश्वकर्मा, सिंह एवं डॉ मासूम आलम तथा तीसरी पाली में डॉ पीपी पांडे। गुरुवार : प्रथम पाली में डॉ रेखा कुमारी डॉ अंकिता सिंहा, डॉ रमेश कुमार हेम्ब्रम, डॉ एस एम जफरुल्लाह, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ एम नारायण एवं डॉ मासूम आलम दूसरी पाली में डॉ ए त्रिगुनाथ एवं डॉ पूनम सिंह तथा तीसरी पाली में डॉ कुलदीप तिर्की। शुक्रवार : प्रथम पाली में डॉ रेखा कुमारी, डॉ अंकिता सिंहा, डॉ एस एम जफरुल्लाह, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ एम नारायण, डॉ ए त्रिगुनाथ एवं डॉक्टर पूनम सिंह, दूसरी पाली में डॉ पी पी पांडे, डॉ मासूम आलम एवं डॉ अरविद कुमार तथा तीसरी पाली में डॉ रमेश कुमार हेम्ब्रम। शनिवार : प्रथम पाली में डॉ रेखा कुमारी डॉ अंकिता सिंहा, डॉ एस एम जफरुल्लाह, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ अरविद कुमार, डॉ मासूम आलम, डॉ पी पी पांडे एवं डॉ पूनम सिंह, दूसरी पाली में डॉ एम नारायण एवं डॉ ए त्रिगुनाथ तथा तीसरी पाली में डॉ नरेश प्रसाद।

chat bot
आपका साथी