अब 30 जून तक चलेगी हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस

धनबाद उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश तक जानेवाली दून एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा दिया है। पहले 30 अप्रैल तक चलने वाली ट्रेन अब हावड़ा से 30 जून तक चलेगी। देर रात आने से धनबाद के यात्री इस ट्रेन में एक जुलाई तक का टिकट बुक करा सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:32 AM (IST)
अब 30 जून तक चलेगी हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
अब 30 जून तक चलेगी हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, धनबाद : उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश तक जानेवाली दून एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा दिया है। पहले 30 अप्रैल तक चलने वाली ट्रेन अब हावड़ा से 30 जून तक चलेगी। देर रात आने से धनबाद के यात्री इस ट्रेन में एक जुलाई तक का टिकट बुक करा सकेंगे। वापसी में एक मई तक चलने वाली दून एक्सप्रेस अब दो जुलाई तक चलेगी। इसके साथ ही हावड़ा से आसनसोल और जसीडीह होकर चलने वाली हावड़ा-देहरादून उपासना और हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। किराया अधिक, तत्काल टिकट नहीं :

उत्तराखंड जानेवाली तीनों ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से ज्यादा किराया चुकाना होगा। रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरे कुंभ स्पेशल के तौर पर बढ़ाए हैं। इन ट्रेनों में तत्काल कोटे से टिकट भी बुक नहीं होंगे।

- 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस अब 30 जून तक चलेगी।

-03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस अब दो जुलाई तक चलेगी

- 02327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस हर मंगलवार व शुक्रवार को 29 जून तक चलेगी।

- 02328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस बुधवार व शनिवार को 30 जून तक चलेगी।

- 02369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में पांच दिन 30 जून तक चलेगी।

- 02370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस बुधवार व शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन एक जुलाई तक चलेगी। बोकारो और गोमो होकर रांची से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन आज :

- झारखंड लौटने वालों के लिए मुंबई से खुली स्पेशल ट्रेन, रविवार सुबह पहुंचेगी रांची

धनबाद : महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण हजारों की संख्या में यात्री लौट रहे हैं। ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के मद्देनजर कई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। मुंबई के लोकमान्य तिलक से रांची के लिए शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन चली। रात 11:45 पर खुली ट्रेन गोमो और बोकारो होकर रविवार सुबह रांची पहुंचेगी। रविवार की रात रांची से लोकमान्य के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, पांच स्लीपर और 14 सेकेंड सीटिग कोच जुड़े हैं। इन स्टेशनों पर होगा ठहराव :

रांची से बोकारो, गोमो, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिउकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण। टाइम टेबल :

01123 लोकमान्य तिलक-रांची स्पेशल

लोकमान्य तिलक - रात 11:45

गोमो - सुबह 8:10

बोकारो - सुबह 9:25

रांची - दिन 11:00

01124 रांची-लोकमान्य तिलक स्पेशल

रांची - रात 9:05

बोकारो - रात 11:10

गोमो - रात 12:20

लोकमान्य तिलक - सुबह 7:25

chat bot
आपका साथी